Home मध्यप्रदेश The bullies set the house and shop on fire at midnight |...

The bullies set the house and shop on fire at midnight | आधी रात को दबंगों ने घर-दुकान में लगाई आग: सतना में उधार न देने पर पेट्रोल डालकर आग भड़काई; दो परिवारों को लाखों का नुकसान – Satna News

33
0

[ad_1]

आग को बुझाने की कोशिश में लगा युवक।

सतना जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उसराहा में किराना व्यापारी के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया। करीब दर्जनभर गुंडों ने दो परिवारों के घर और दुकान को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना

.

घटना की वजह किराने की दुकान से उधारी का सामान न मिलना बताई जा रही है। ग्राम उसराहा निवासी करूण कुशवाहा की दुकान पर सोमवार शाम भाजीखेरा निवासी दबंगों से विवाद हो गया था। आरोप है कि बात इतनी बढ़ी कि रात को दबंगों ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया।

घर-दुकान और बाइक में लगाई आग

दबंगों ने करूण कुशवाहा और कंधीलाल वर्मा के घर और दुकानों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते दुकानों का सारा सामान, घरेलू सामग्री और मोटरसाइकिल तक जलकर राख हो गई। पीड़ितों का कहना है कि आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

तीन लोगों पर आरोप

आगजनी और धमकी का आरोप भाजीखेरा निवासी नमो सिंह बघेल, ओम सिंह बघेल और प्रबल सिंह बघेल पर लगाया गया है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।

ग्रामीणों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। सिंहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here