मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने मंगलवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कुल पास प्रतिशत 74.48 फीसदी रहा। एक बार फिर बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक हासिल की है। सतना की प्रियल द्विवेदी ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 492 अंक प्राप्त कर 98.4 प्रतिशत स्कोर किया है। प्रियल गणित संकाय (मैथ्स साइंस ग्रुप) की छात्रा हैं और ओवरऑल टॉपर भी बनी हैं। इस साल का रिजल्ट बेटियों के नाम रहा, जिन्होंने मेरिट लिस्ट में शीर्ष स्थानों पर कब्जा जमाया। शिक्षा विभाग और बोर्ड अधिकारियों ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।
एमपी बोर्ड की 12वीं क्लास के जीव विज्ञान संकाय में दमोह की गार्गी अग्रवाल पहले नंबर पर रही हैं। उन्होंने परिजन के साथ अपनी सफलता का जश्न मनाया। उन्होंने इसका श्रेय माता-पिता, भाई और टीचर्स को दिया। कहा कि स्टूडेंट्स मोबाइल से दूरी बनाकर रखें तो सफलता जरूर मिलेगी।
रतलाम की मुस्कान जायसवाल मेरिट लिस्ट में सातवीं
रतलाम के सेंट मीरा कॉन्वेंट स्कूल की मुस्कान जायसवाल ने एमपी की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान पाया है। मुस्कान का सब्जेक्ट कॉमर्स है। उन्होंने 500 में से 484 नंबर लाकर 96.8 प्रतिशत हासिल किए हैं।