Home मध्यप्रदेश Mandsaur district performed brilliantly in board exams | बोर्ड परीक्षा में मंदसौर...

Mandsaur district performed brilliantly in board exams | बोर्ड परीक्षा में मंदसौर जिले का शानदार प्रदर्शन: हाईस्कूल में 24% और हायर सेकेंडरी में 12% की बढ़ोतरी; प्रदेश में रैंकिंग भी सुधरी – Mandsaur News

12
0

[ad_1]

मंदसौर जिले में बोर्ड परीक्षा के परिणामों में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है। हाईस्कूल परीक्षा में जिले का परिणाम पिछले साल के 58.92% से बढ़कर इस वर्ष 83.55% हो गया और प्रदेश स्तर पर रैंकिंग 21वें से 13वें स्थान पर पहुंची।

.

हायर सेकेंडरी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

हायर सेकेंडरी में परिणाम पिछले वर्ष के 70.7% से बढ़कर 83.16% तक पहुंचा। प्रदेश स्तर पर जिले की स्थिति 11वें से सुधरकर 9वें स्थान पर आ गई। कृषि में 94.94%, विज्ञान में 87.92%, वाणिज्य में 85.04% और कला में 76.75% परिणाम रहा।

छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

हाईस्कूल में कुल 14,622 विद्यार्थियों में से 12,217 उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में 8,772, द्वितीय श्रेणी में 3,395 और तृतीय श्रेणी में 50 विद्यार्थी पास हुए। हायर सेकेंडरी में 9,901 परीक्षार्थियों में से प्रथम श्रेणी में 5,950, द्वितीय श्रेणी में 2,277 और तृतीय श्रेणी में 4 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। दोनों परीक्षाओं में बालिकाओं ने 86.8% के साथ बालकों से बेहतर प्रदर्शन किया।

कलेक्टर अदिति गर्ग ने जीव विज्ञान में प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त करने वाली रिद्धि भट्टड़ सहित सभी सफल छात्रों को बधाई दी। उन्होंने असफल विद्यार्थियों को द्वितीय परीक्षा की बेहतर तैयारी का सुझाव दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here