[ad_1]
जहांगीराबाद स्थित इंडियन कॉफी हाउस में सोमवार को जागरूक मुस्लिम मंच द्वारा एक बेहद संवेदनशील विषय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। “इस्लाम में बलात्कार: सज़ा या सवाब?” शीर्षक से आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य था इस्लाम धर्म को बलात्कार
.
मौलाना अली क़दर का बयान: “जेहाद को हथियार नहीं, इंसानियत बनाइए” नायब शहर काजी मौलाना अली क़दर ने कहा कि, “जेहाद शब्द का मतलब केवल युद्ध नहीं होता। जेहाद एक व्यापक अवधारणा है , जिसमें व्यक्ति खुद की बुराइयों, समाज की बुराइयों, और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करता है। जब कोई अपने लालच, गुस्से और बुरी प्रवृत्तियों को नियंत्रित करता है। वही असली जेहाद है। जो लोग जेहाद को केवल तलवार और खून से जोड़ते हैं, वे इस्लाम की मूल भावना को नहीं समझते। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया और कुछ राजनीतिक ताकतें ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ जैसे शब्दों के ज़रिए समाज में ज़हर घोल रही हैं। “इन शब्दों का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं है। कुरान और हदीस में इनका कोई जिक्र नहीं। ये गढ़े हुए जुमले हैं जिनका इस्तेमाल केवल मुस्लिम समाज को निशाना बनाने के लिए किया जाता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुस्लिम मंच के लोग।
लालच या मोहब्बत के लिए इस्लाम कुबूल करना गलत मौलाना अली कदर ने यह भी स्पष्ट किया कि इस्लाम को अपनाने की एकमात्र शर्त है सच्ची नीयत और ईमानदारी। “अगर कोई व्यक्ति सिर्फ किसी लड़की से शादी करने या पैसों की लालच में इस्लाम अपनाता है, तो इस्लाम उसे स्वीकार नहीं करता। इस्लाम की बुनियाद सच्चाई पर टिकी है, स्वार्थ पर नहीं। उन्होंने कुरान की आयतों का हवाला देते हुए कहा कि अल्लाह के नबी ने फरमाया “अगर कोई हिजरत भी किसी दुनियावी लाभ के लिए करता है, तो उसका अमल कबूल नहीं किया जाएगा।
इसी तरह लालच और मोहब्बत के लिए धर्म बदलना भी नापसंद किया गया है। मौलाना ने मीडिया से सवाल करते हुए कहा, “क्या आपने कभी कोई प्रमाण देखा है कि किसी मदरसे या मस्जिद से अपील की गई हो कि हिंदू लड़कियों को बहकाओ? एक भी वीडियो नहीं मिलेगा। लेकिन इसके उलट कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें मुस्लिम लड़कियों को निशाना बनाया जाने की बात कही जाती हैं। हमें अपराध को धर्म से नहीं, इंसानियत के नजरिए से देखना होगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य: नफरत नहीं, संवाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के संयोजक और ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष दानिश खान ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य किसी के खिलाफ बोलना नहीं, बल्कि समाज में फैलाई जा रही गलतफहमियों को तथ्यों से दूर करना है। उन्होंने कहा कि, “अब समय आ गया है कि मुस्लिम समाज खुद सामने आकर अपनी बात रखे और संवाद की प्रक्रिया को मजबूती दे। एडवोकेट आबिद मोहम्मद खान ने कहा कि शरीअत में बलात्कार की कड़ी सजा है और ऐसा कोई व्यक्ति इस्लाम का प्रतिनिधि नहीं हो सकता।
किसी को किसी भी रूप में धोखा दिया, वह हम में से नहीं
मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सैयद मुनव्वर अली ने कहा इस्लाम किसी भी धोखेबाज या अपराधी को अपनी छांव में नहीं रखता। उन्होंने कहा, “पैगंबर मोहम्मद साहब ने फरमाया है कि जिसने किसी को किसी भी रूप में धोखा दिया, वह हम में से नहीं है। यानी वह इस्लाम की सच्ची राह पर नहीं है, चाहे वह खुद को मुसलमान कहे या नहीं। उन्होंने बलात्कार जैसे अपराधों को लेकर समाज में फैलते दोहरे रवैये पर तीखी टिप्पणी की। “अगर किसी मुसलमान ने कोई गलत काम किया है, तो मुस्लिम समाज कभी उसके साथ नहीं खड़ा हुआ। ना तो कभी बलात्कारी का स्वागत किया, न फूल-मालाएं पहनाईं, न उसकी जय-जयकार की। लेकिन दुर्भाग्य से देश के कुछ हिस्सों में जैसे गुजरात और कठुआ मामलों में ऐसे अपराधियों का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया, उन्हें नायक की तरह पेश किया गया।”मुनव्वर अली ने कहा, कि हमने हमेशा गुनहगार को गुनहगार माना है, चाहे वह अपने ही समाज का क्यों न हो।

शहर काजी मुश्ताक अली नदवी।
भोपाल शहर काजी बोले- इस्लाम में ऐसे दरिंदों की कोई जगह नहीं
इससे पहले हिंदू छात्राओं से रेप और ब्लैकमेलिंग मामले में शहर काजी मुफ्ती मुश्ताक अली नदवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि इस्लाम में ‘जिना’ यानी बलात्कार जैसे अपराध के लिए बेहद सख्त सजा का प्रावधान है। जिसमें दोषी को सार्वजनिक रूप से पत्थर मार-मार कर मौत की सजा दी जाती है या 100 कोड़े मारे जाते हैं। काजी ने साफ कहा कि इस्लाम में ऐसे दरिंदों की कोई जगह नहीं है और सरकार को ऐसे आरोपियों पर रहम नहीं, सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि ‘जिना” एक इस्लामी कानूनी शब्द है। जिसका मतलब है नाजायज यौन संबंध। ऐसा यौन संबंध जो इस्लामी शरीयत के अनुसार वैध (निकाह के तहत) नहीं है। काजी नदवी ने कहा, “इस्लाम में रेप को सबसे गंभीर अपराधों में गिना गया है। शरीयत के मुताबिक, अगर कोई शादीशुदा व्यक्ति ऐसा गुनाह करता है तो उसे सार्वजनिक रूप से पत्थर मार-मार कर मौत की सजा दी जाती है। अगर वह अविवाहित है तो उसे 100 कोड़े लगाए जाते हैं।
भाजपा विधायक ने धर्मग्रंथों पर उठाए सवाल:कहा- सवाब के नाम पर अपराध सिखाने वाले ग्रंथों को जब्त करें हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा,”अगर आरोपी ने कहा था कि इस्लाम में हिंदू लड़कियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछता हूं कि ये शिक्षा किस धर्मग्रंथ में दी गई है?” शर्मा ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि ऐसे धर्मग्रंथों की जब्ती की जाए, और उन मौलवियों पर भी कार्रवाई हो, जिन्होंने इस तरह की आपराधिक प्रेरणा दी हो।

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा।
शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “अगर आरोपी ने यह कबूल किया है कि इस्लाम के अनुसार हिंदू बहन-बेटियों के साथ बलात्कार करना सवाब का काम है, तो मैं पूछना चाहता हूं कि ये शिक्षा कौन से धर्मग्रंथ में दी गई है? उस ग्रंथ को जब्त किया जाए।” उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की है कि इस मामले की तह तक जाया जाए और यह पता लगाया जाए कि आरोपी को ऐसी आपराधिक प्रेरणा कहां से मिली। शर्मा ने पूछा कि क्या यह शिक्षा किसी मस्जिद में दी गई? किसी मदरसे में पढ़ाया गया? या किसी मौलवी ने उसे यह मानसिकता दी? यदि ऐसा है, तो उन मौलवियों और शिक्षण स्थलों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link



