[ad_1]
![]()
मप्र बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया। मुरैना के हर्ष ने 500 में से 487 अंक हासिल किए। वे अंबाह के टीसी जैन स्कूल के छात्र हैं। पिता अरुण कुमार राजौरिया खेती करते हैं।
.
दूसरे स्थान पर शिवम गर्ग रहे, शिवम ने 484 अंक पाए। वे किडीज स्कूल, सबलगढ़ के छात्र हैं। दीक्षा ने 483 अंक प्राप्त किए, वो सरोजनी कन्या विद्या निकेतन मुरैना की छात्रा हैं।
इसी तरह हर्ष ने गणित और बायोलॉजी में अन्वी में 482 अंक पाए। हर्ष अंबाह के टीसी जैन स्कूल और अन्वी मदर टेरेसा स्कूल मुरैना की छात्रा हैं।
नव्या जनता उमावि, जौरा की छात्रा हैं। 480 अंक पाकर वह पांचवें स्थान पर रही। रिजल्ट आते ही कई छात्रों ने मोबाइल पर ही रिजल्ट देख लिया।
[ad_2]
Source link



