Home मध्यप्रदेश He killed his brother with an axe and kept eating grapes sitting...

He killed his brother with an axe and kept eating grapes sitting nearby | कुल्हाड़ी से हत्या की, फिर पास बैठकर अंगूर खाता रहा: शिवपुरी में पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या – Shivpuri News

15
0

[ad_1]

शिवपुरी में अवैध संबंधों के शक में मंगलवार को युवक ने अपने ही चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा और अंगूर खाता रहा। घटना के पिपरा गांव की है।

.

जानकारी के मुताबिक, गांव में बालक दास कोली की नातिन और मोहन कोली की बेटी की शादी तय थी। मंगलवार को मोहन ने अपने रिश्तेदार हरवान कोली (35) को शादी के कार्ड लिखवाने के लिए बुलाया था। वह अपने बेटे जितेंद्र के साथ बाहर बैठकर कार्ड लिख रहा था। तभी पास में झोपड़ी बना रहा प्रकाश कोली कुल्हाड़ी लेकर आया और हरवान के सिर पर लगातार वार कर दिए। मौके पर ही हरवान की मौत हो गई।

शव के पास बैठकर अंगूर खाता रहा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हत्या के बाद भी आरोपी प्रकाश कोली घटनास्थल पर बैठा रहा और अंगूर खाता रहा। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी साइको टाइप का व्यवहार करता था और अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था। वह अक्सर उसकी निगरानी करता और पीछा करता था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में हत्या का कारण भी यही शक बताया।

पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार किया

सूचना मिलते ही खनियाधाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रकाश कोली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here