Home मध्यप्रदेश Employment camps will be organized in Janpad Panchayats from today | आज...

Employment camps will be organized in Janpad Panchayats from today | आज से जनपद पंचायतों में लगेंगे रोजगार कैंप: पुलिस थाने, चौकीयों में चल रहे कार्यक्रम; सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर की नौकरी – Khandwa News

30
0

[ad_1]

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों के लिए जिले में रोजगार कैंप लग रहे है। दो दिन पहले इनकी शुरुआत पुलिस थाने और चौकियों से हुई है। वहीं मंगलवार से जनपद पंचायतों में कैंप लगना शुरू हो गए है।

.

सीईओ जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा के मुताबिक, एसएससीआई द्वारा खंडवा जिले की समस्त जनपद पंचायतों में सुरक्षा गार्ड एवं पर्यवेक्षक के लिए रोजगार कैंप का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार कैंप सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हुए।

तय कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत छैगांवमाखन में 6 मई को, जनपद पंचायत पुनासा में 7 मई को, जनपद पंचायत बलड़ी में 8 मई को, जनपद पंचायत हरसूद में 9 मई को, जनपद पंचायत खालवा में 10 मई को तथा जनपद पंचायत खंडवा में 12 मई को रोजगार कैंप आयोजित किया जाएगा।

अधिकतम उम्र 40 साल, 25 हजार तक का वेतन

रोजगार कैंप में सिक्योरिटी गार्ड के लिए इच्छुक युवक जिनकी आयु 19 से 40 वर्ष हो, ऊंचाई 168 सेंमी हो, वजन 56 किग्रा हो, शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल (10वीं) होना चाहिए। वहीं, सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए ऊंचाई 170 सेमी, वजन 56 किग्रा, शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, कम्प्युटर उत्तीर्ण होना चाहिए। सुरक्षा गार्ड के लिए 16 से 18 हजार रूपए व सुपरवाइजर के लिए 19 से 25 हजार रूपए महीने की सैलरी दी जाएगी।

खंडवा में पुलिस थाना, चौकीयों में लगेंगे रोजगार कैंप:आज से 19 मई तक आयोजन, कद-काठी देख नौकरी देगी सिक्योरिटी कंपनी

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here