Home मध्यप्रदेश ‘Digvijay is building a bungalow on Kerwa Dam, a clear message of...

‘Digvijay is building a bungalow on Kerwa Dam, a clear message of retirement’ | ‘दिग्विजय केरवा में बनवा रहे बंगला,ये रिटायरमेंट का साफ संदेश’: ट्वीट से कांग्रेस में बवाल- दिग्गी समर्थक बोले- तुम्हारे आका बेनकाब होंगे – Bhopal News

39
0

[ad_1]

इस ट्वीट पर दिग्विजय समर्थक पलटवार कर रहे हैं।

क्या दिग्विजय सिंह अब राजनीति से संन्यास लेने का मन बना चुके है या वो मान चुके है कि अगली बार पार्टी उनको राज्य सभा नहीं भेजेगी। 2026 में दिग्विजय सिंह की राज्य सभा सीट खाली होने वाली है, और वो भोपाल में केरवा डैम स्थित अपनी जमीन पर एक आलीशान बंगला ब

.

पूर्व प्रवक्ता सूरी बोले- तुम्हारा आका बेनकाब होगा दिग्विजय समर्थक और कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमीनुल खान सूरी ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- समर्थ भाई यह ट्विटर अकाउंट कौन संचालित करता हैं, किसके लिए संचालित करता है। और किसके कार्यालय से संचालित होता सबको सब विदित हैं। समर्थ भाई जिसके लिए आप कांग्रेस- कांग्रेस कर रहे हों। वही सबसे ज्यादा कांग्रेस को बर्बाद करने का काम कर रहा है और मेरी बात लिख लेना बहुत जल्दी आपका आका बेनकाब होगा। इन्तजार कीजिए…..

दिग्गी के करीबी ने पूछा- ये समर्थ कौन है दिग्विजय सिंह के करीबी कांग्रेस नेता योगेन्द्र सिंह परिहार ने अमीनुल खान सूरी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- ये समर्थ कौन है? क्या वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की छवि बिगाड़ने कोई आस्तीन का साँप छुपकर वार कर रहा है? अमीनुल भाई, आप इस मामले को पूरी तरह उजागर करो।

AICC डेलीगेट ने कहा- ये अध्यक्ष जी की टीम का पुराना अकाउंट है एआईसीसी डेलीगेट और एमपी कांग्रेस लीगल सेल के पूर्व एडवाइजर अमन शर्मा ने लिखा- योगेन्द्र जी, यह कोई समर्थक नहीं बल्कि अध्यक्ष जी की PR/Social media टीम का पुराना अकाउंट है। कृपया राजा साहब तक यह बात पहुंचाएं। ये लोग मिलकर राजा साहब का रिटायरमेंट करवाने पर तुले हुए हैं। साहब को अब कुछ करना चाहिए और ऐसी चीजों को नजरंदाज नहीं करना चाहिए।

पूरी कांग्रेस उनके 74 बंगले स्थित निवास से चल रही है। कांग्रेस को युवा कांग्रेस में तबदील कर दिया गया है। इसलिए अध्यक्ष जी खाली बैठे रहते हैं। उनकी बदतमीजी की पुरानी आदत से तो सभी वाकिफ हैं।

पुरानी पोस्ट्स देखें तो अध्यक्ष जी का नाता समझ आएगा अमन शर्मा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- यह X अकाउंट, अध्यक्ष जी की PR/Social Media टीम का उस समय का अकाउंट है जब माननीय जी, अध्यक्ष नहीं हुआ करते थे। इस अकाउंट से दूसरे नेताओं और दलों के भी पोस्ट इसलिए डाले जाते हैं ताकि किसी को अध्यक्ष जी पर शक न हो। यदि इसकी पुरानी पोस्ट्स खंगालें तो समझ आएगा अध्यक्ष जी का नाता।

एमपी इलेक्शन 2028 नाम के X अकाउंट से हुए इस ट्वीट के बाद दिग्विजय समर्थकों ने पलटवार करना शुरू कर दिया।

एमपी इलेक्शन 2028 नाम के X अकाउंट से हुए इस ट्वीट के बाद दिग्विजय समर्थकों ने पलटवार करना शुरू कर दिया।

विजेन्द्र शुक्ला ने लिखा- पूर्व सीएम के नाते आजीवन बंगले की पात्रता रहेगी कांग्रेस में भोपाल संभाग के संभागीय प्रवक्ता विजेन्द्र शुक्ला ने ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- दिग्विजय सिंह जी आपको ओर जिनके लिए आप ये हैंडिल चला रहे उनके संन्यास के बाद ही राजनीति से संन्यास लेंगे। और दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री हैं। उन्हें आजीवन मध्यप्रदेश में बंगले की पात्रता और सुरक्षा मिलती रहेंगी।

बड़ा सवाल- समर्थ और अध्यक्ष जी कौन कांग्रेस में छिडे़ ट्विटर वॉर के बीच ये सबसे बड़ा सवाल है कि दिग्विजय सिंह के रिटायरमेंट लेने और केरवा इलाके में बंगला बनवाने वाला ट्वीट सामने आने के बाद कांग्रेस नेताओं की ओर से जो ट्वीट किए गए उनमें किसी समर्थ को उस X अकाउंट का संचालक बताया गया। यही नहीं समर्थ को अध्यक्ष जी की पीआर टीम का मेंबर बताया गया। अब सवाल उठ रहे हैं कि ये समर्थ और अध्यक्ष जी कौन हैं?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here