Home मध्यप्रदेश A bull fell into a pond in Khargone and died | खरगोन...

A bull fell into a pond in Khargone and died | खरगोन में हौज में गिरा सांड, मौत: गोसेवकों ने चौराहे पर किया प्रदर्शन; नपा पर जेसीबी देरी से भेजने का आरोप लगाया – Khargone News

33
0

[ad_1]

खरगोन की विश्व सखा कॉलोनी स्थित सीता मंगल भवन क्षेत्र के पास एक हौज में गिरे सांड की मौत हो गई। घटना दोपहर 1:30 बजे की है। गोसेवक सतीश राठौड़ ने बताया कि उन्होंने तुरंत नगर पालिका को इसकी सूचना दी। लेकिन, डेढ़ घंटे तक जेसीबी मशीन नहीं पहुंची। इस देरी

.

इस घटना से आक्रोशित गोसेवक सांड को लेकर नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। वहां अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण उन्होंने गुरुनानक चौराहे पर धरना दे दिया। दोपहर 4:30 से 5:30 बजे तक चले प्रदर्शन में गोसेवकों ने नगर पालिका अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

नपा अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीओपी रोहित लखारे, कोतवाली पुलिस, नगर पालिका सीएमओ कमला कोल और एसडीएम बीएस कलेश मौके पर पहुंचे। गोसेवकों ने नगर पालिका अधिकारी अमित डामोर पर गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की।

एक घंटे के प्रदर्शन के बाद एसडीएम ने लिखित में कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीएमओ ने भी भविष्य में ऐसी स्थिति न होने देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद गोसेवकों ने सांड का अंतिम संस्कार किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here