Home अजब गजब UP की इस महिला ने सिर्फ 50 हजार में शुरू किया यह...

UP की इस महिला ने सिर्फ 50 हजार में शुरू किया यह काम, आज लाखों में है टर्नओवर, दिल्ली-मुंबई तक है डिमांड

12
0

[ad_1]

Last Updated:

Success Story: फिरोजाबाद की मिथलेश भारद्वाज ने मोजेक आइटमों का काम शुरू किया और अब ऑनलाइन ऑर्डर से अच्छी इनकम कमा रही हैं. उन्हें राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरुस्कार भी मिला है.

X

मोजेक

मोजेक आइटमों को तैयार करती महिला

हाइलाइट्स

  • मिथलेश भारद्वाज ने 50 हजार में मोजेक आइटम का काम शुरू किया.
  • अब ऑनलाइन ऑर्डर से लाखों का टर्नओवर कमा रही हैं.
  • उन्हें राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरुस्कार भी मिला है.

धीर राजपूत/ फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद शहर को कांच की नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां की हजारों फैक्ट्रियों में कांच उत्पादन के साथ साथ विभिन्न आइटमों को भी तैयार किया जाता है. इसके साथ ही यहां चूड़ी का काम घर घर में होता है. कांच की चूड़ियों के अलावा फिरोजाबाद में कांच के हैंडीक्राफ्ट मोजेक आइटमों का काम अच्छे स्तर पर किया जाता है. फिरोजाबाद में रहने वाली एक महिला ने कई साल पहले मोजेक आइटमों को तैयार करने और उन्हे बेचने का काम शुरु किया था और अब इस कारोबार से महिला की अच्छी इनकम हो रही है. वहीं महिला अपनी फैमिली के साथ मिलकर इस काम को ऑनलाइन भी कर रही है. देश के कई राज्यों से उनको ऑर्डर मिल रहे हैं. इसके लिए महिला को राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरुस्कार भी मिल चुका है.

पचास हजार रुपए से की थी शुरुआत, कई राज्यों में भेजे जाते हैं मोजेक आइटम

फिरोजाबाद के सुहाग नगर में रहने वाली महिला मिथलेश भारद्वाज ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि फिरोजाबाद में कांच की चूड़ियों के अलावा अन्य कार्य भी किए जाते हैं. कांच के गिलास, कप, प्लेट के अलावा कांच के मोजेक आइटम भी तैयार किए जाते हैं. उनके यहां इसी काम को किया जाता है. महिला ने बताया कि उन्होंने इस काम की शुरुआत आज से लगभग बीस साल पहले की थी. लेकिन शुरुआत में इस काम को करने में काफी परेशानी आई. पचास हजार रुपए लगाकर कारखानों से कच्चा माल लिया और उनको खुद तैयार किया, लेकिन ऑर्डर न मिल पाने की वजह से उनका माल रखा रह जाता था औऱ उससे नुकसान होता था. धीरे धीरे काम आगे बढ़ने लगा. उद्योग विभाग द्वारा भी उनको काफी मदद मिली. अलग अलग शहरों में जाकर प्रदर्शनी लगाई, जहां से ऑर्डर मिलना शुरु हो गए. इसके साथ ही उनकी फैमिली में सभी लोग इस कार्य को करने लगे. इससे माल जल्दी तैयार हो जाता और समय से पार्टी को भेज दिया जाता है. आज इस काम को करते हुए काफी समय हो गया और अब काम काफी अच्छा चल रहा है. देश के कई राज्यों जैसे जयपुर, दिल्ली, मुंबई में माल को ऑर्डर पर तैयार कर भेजा जाता है. इस काम से उनका एक लाख से भी ज्यादा का टर्नओवर है.

ऑनलाइन करते हैं माल की डिलीवरी 

महिला ने बताया कि उनके यहां मोजेक के विभिन्न आइटम जैसे कांच की बाउल, कांच की लाइट, कांच के झूमर के अलावा कांच की टेबल लैंप आदि तैयार किए जाते हैं. इनको तैयार करने के लिए सादा कांच के ऊपर हाथों से फेवीकॉल लगाकर उन पर अलग-अलग डिजाइन तैय़ार किए जाते हैं. उनके यहां होम डेकोरेशन के लिए अलग अलग तरह की लाइट बनाई जाती है. जिनके खूब ऑर्डर मिलते हैं. वहीं उन्होंने अपने माल को ऑनलाइन वेबसाइट पर बेचना शुरु कर दिया है. जहां से उनको काफी ऑर्डर मिलते हैं.

homebusiness

UP की इस महिला ने सिर्फ 50 हजार में शुरू किया यह काम, आज लाखों में है टर्नओवर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here