[ad_1]
सिवनी में जबलपुर रोड स्थित जियारत नाका के पास स्मार्ट पॉइंट दुकान में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
.
घटना स्थल के आसपास कई अन्य दुकानें भी हैं। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इससे आग का अन्य दुकानों तक फैलना रुक गया। और दुकान के अंदर रखी सामग्री भी जलने से बच गई। कोतवाली थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। जांच के बाद ही आगजनी का कारण और हुए नुकसान का आकलन हो पाएगा। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जांच के बाद पता चल पाएगा कि आगजनी से कितना नुकसान हुआ है। गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगो से अपील की है सावधानी बरतें और आगजनी होने पर शीघ्र इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।
देखें हादसे की तस्वीरें



[ad_2]
Source link



