Home मध्यप्रदेश Drizzling rain in Ratlam, hail fell in Pipaloda | रतलाम में रिमझिम...

Drizzling rain in Ratlam, hail fell in Pipaloda | रतलाम में रिमझिम बारिश, पिपलौदा में गिरे ओले: मौसम में हुई ठंडक, गर्मी से मिली राहत; तापमान में आई कमी – Ratlam News

11
0

[ad_1]

रतलाम में भीषण गर्मी के बीच सोमवार को मौसम बदला। दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डेरा डाला। धूप-छांव के बीच बादलों की गड़गड़ाहट के साथ रिमझिम बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी। रतलाम समेत जिले में कई स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई है। पिपलौदा में तेज बारिश के सा

.

रतलाम में रिमझिम बारिश से सड़के भीग गई।

रतलाम में रिमझिम बारिश से सड़के भीग गई।

प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने के साथ रतलाम में मौसम बदल गया। सुबह से धूल भरी हवाएं चल रही थी। दोपहर बाद बूंदाबांदी के साथ रिमझिम बारिश ने शहर की सड़कों को भिगो दिया। मौसम में बदलाव से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की। इस बारिश से फसलों को भी नुकसान हो सकता है।

पिपलौदा में बारिश के साथ ओले गिरे।

पिपलौदा में बारिश के साथ ओले गिरे।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और टर्फ की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सोमवार को कुछ जिलों में ओले गिरने का अलर्ट है। कहीं-कहीं हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है।

पिछले पांच दिन के तापमान पर एक नजर

दिनांक अधिकतम न्यूनतम
4 मई 39.5 26.0
3 मई 43.4 26.5
2 मई 44.4 26.2
1 मई 43.6 26.0
30 अप्रैल 43.0 26.2

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here