[ad_1]

एमपी बोर्ड के रिजल्ट डेट की घोषणा हुई
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मध्य प्रदेश ने आज एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने की तारीख बता दी है। बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट कल यानी 6 मई की शाम 5 बजे जारी होंगे। जो छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं के इस साल की परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
कितने छात्रों ने दी है परीक्षा?
इस साल एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 और 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थी। परीक्षा के बाद करोड़ों कॉपियों की चेकिंग कई गई जो पूरा हो चुका है। इस साल कुल 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 12वीं कक्षा में 7,06,475 छात्रों ने परीक्षा दी थी, वहीं 10वीं में 9,53,777 छात्रों ने भाग लिया था।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
- mpbse.nic.in.
- mpresults.nic.in.
- mpbse.mponline.gov.in
- indiatv.in
कैसे देख सकेंगे अपना रिजल्ट?
सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
फिर होम पेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के अलग-अलग लिंक मिलेंगे। छात्र अपना कक्षा संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
अब रिजल्ट का पेज खुलेगा। इस पर छात्र अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
इसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।
इसके अलावा मोबाइल पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी उस पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
पिछले साल कैसा था रिजल्ट?
पिछले साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 64.49% जबकि 10वीं में 58.10% परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की थी। वहीं, साल 2023 में कक्षा 12वीं में 55.10 प्रतिशत और 10वीं में 55.28 प्रतिशत पास हुए थे।
ये भी पढ़ें:
CBSE Board Result Date: कब तक आएंगे कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, कितने नंबर लाने पर होंगे पास?
VIDEO: बोर्ड एग्जाम के एक भी विषय में नहीं पास हुआ बेटा, फिर भी मां-बाप ने कटवाया केक; बताया ऐसा करने का कारण
[ad_2]
Source link

