Home मध्यप्रदेश Why did the Public Health Minister get angry in the hotel? |...

Why did the Public Health Minister get angry in the hotel? | ग्वालियर के होटल में पहुंचे मंत्री को नहीं मिली सीट: नरेंद्र शिवाजी पटेल को पहचान नहीं पाया स्टाफ, फूड विभाग के अमले ने लिए सैंपल – Gwalior News

32
0

[ad_1]

सिटी सेंटर क्वालिटी होटल एंड रेस्टोरेंट की किचन में खड़े लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल।

ग्वालियर में रविवार रात को प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को उस समय गुस्सा आ गया जब वह एक होटल में डिनर के लिए पहुंचे, लेकिन होटल मैनेजर व स्टाफ ने उनको पहचाना नहीं। रविवार होने के चलते होटल में डिनर के लिए सीट

.

होटल मैनेजर को जैसे ही पता लगा कि जिसको उन्होंने सीट के लिए इंतजार करने के लिए कहा था वह खुद प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल हैं। इसके बाद वहां तत्काल भाजपा जिलाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और पुलिस अधिकारी पहुंच गए। इसके बाद होटल वालों को अपनी गलती समझ में आ गई। मंत्रीजी को सीट मिली और मामला सुलझ गया।

मंत्री की नाराजगी के बाद होटल के बाहर खड़ी पुलिस फोर्स।

मंत्री की नाराजगी के बाद होटल के बाहर खड़ी पुलिस फोर्स।

ग्वालियर में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के बेटे की शादी का समारोह था। जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ग्वालियर पहुंचे थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह रात को एसएसपी ऑफिस के पीछे पटेल नगर में क्वालिटी रेस्टोंरेंट पहुंचे थे।

जब मंत्री पटेल होटल पहुंचे तो वह कुर्ता पायजामा में न होकर फॉर्मल ड्रेस कोड में थे। जिस पर होटल स्टाफ उनको पहचान नहीं सका। होटल में रविवार के चलते भीड़ थी, जिस कारण मंत्री को सीट नहीं दी गई। एक तो पहचाना नहीं दूसरा सीट भी नहीं मिली। इसके बाद लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री पटेल ने तत्काल फूड विभाग की टीम को बुला लिया।

फूड विभाग ने लिए किचन में फूड के सैंपल इसके बाद फूड विभाग, भाजपा नेता व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया पुलिस अधिकारी होटल क्वालिटी पहुंच गए। यहां फूड विभाग की टीम ने किचन में खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। इसके बाद होटल वाले माफी मांगने लगे। यह होटल भी किसी भाजपा नेता का बताया जाता है।

दिन में अस्पतालों का किया निरीक्षण प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने ग्वालियर प्रवास के दौरान रविवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। प्रथम चरण में पटेल ने जयारोग्य हॉस्पिटल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक (CCHB) के नवीन निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता तथा समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से सौजन्य भेंट के दौरान मंत्री पटेल ने उप नगर ग्वालियर स्थित बिरला नगर में निर्माणाधीन 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि विरला नगर सिविल अस्पताल आने वाले समय में क्षेत्र के नागरिकों को सुलभ, सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here