[ad_1]

श्योपुर में पाली रोड स्थित कूनो पैलेस होटल में जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को प्रेस वार्ता की। इसमें जिला कांग्रेस प्रभारी और पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह, विधायक मुकेश मल्होत्रा और जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल चैहान प्रमुख रूप से मौजूद थे।
.
कुशवाह ने कहा कि सरकार का जाति जनगणना का फैसला कांग्रेस की जीत है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस और राहुल गांधी कई साल से इसकी मांग कर रहे थे। कांग्रेस ने देश और प्रदेश में इस मुद्दे को लगातार उठाया। संसद में भी पिछड़ी जनजाति के विकास के लिए यह मांग की गई थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बिहार चुनाव से पहले वोट बैंक की राजनीति के तहत यह निर्णय लिया है। कुशवाह ने कहा कि राहुल गांधी के आंदोलन के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा। इससे देश की 52 प्रतिशत जनता को लाभ मिलेगा।
प्रेस वार्ता में युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामभरत मीणा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी शिवहरे, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद चीनी कुरैशी, मांगीलाल फौजी, अयुब कुरैशी, महावीर वाल्मिकी और शखावत खान सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link

