Home मध्यप्रदेश Residents of Divya Vihar Colony are angry against the problems | इंदौर...

Residents of Divya Vihar Colony are angry against the problems | इंदौर में धरना पर बैठे दिव्य विहार कॉलोनी के लोग: स्ट्रीट लाइट्स समेत कई सुविधाओं की कमी, डेवलपर का वादा अबतक अधूरा – Indore News

31
0

[ad_1]

दिव्य विहार कॉलोनी के लोगों का 4 मई से अनिश्चितकालीन धरना।

दिव्य विहार कॉलोनी के निवासी कॉलोनी में सुविधाओं की कमी को लेकर एकजुट हुए हैं। लोगों ने 15 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय में आवेदन सौंपे थे। जब प्रशासन की ओर से नोटिस जारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, तो कॉलोनीवासियों ने 4 मई से अनिश्चितकालीन धरना

.

हालांकि रविवार को हुई बारिश के कारण उन्हें धरना स्थल से हटना पड़ा, लेकिन उन्होंने कहा है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, धरने से एक दिन पहले शाम में ‘लालटेन यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा कॉलोनी के बड़े गार्डन से शुरू होकर हर घर के सामने से गुजरती हुई उस स्थान पर पहुंची, जहां रविवार से धरना शुरू किया गया।

डेवलपर का वादा अबतक अधूरा

कॉलोनी के लोगों ने इस यात्रा को अपनी एकता का प्रतीक बताया है। उनका कहना है कि कॉलोनी के डेवलपर जितेंद्र दवे ने कॉलोनी को सभी सुविधाएं देने का वादा किया था, जो आज तक अधूरा है।

4 मई को लोगों ने लालटेन लेकर विरोध- प्रदर्शन किए।

4 मई को लोगों ने लालटेन लेकर विरोध- प्रदर्शन किए।

स्ट्रीट लाइट्स सालों से खराब, सुरक्षा इंतजाम भी नहीं

लोगों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी में न तो ओवरहेड पानी की टंकी है, न ही सभी घरों तक पानी पहुंच रहा है, और एसटीपी प्लांट भी काम नहीं कर रहा है। क्लब हाउस और मंदिर का भी काम अधूरा हैं। स्ट्रीट लाइट्स सालों से खराब हैं, गार्डन की देखरेख नहीं होती, और सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं हैं। साथ ही, अंडरग्राउंड केबल में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

डेवलपर पर राजनीतिक संपर्कों का दुरुपयोग करने का आरोप

उनके प्रतिनिधि प्रवीण शर्मा ने कहा कि अब यह सिर्फ हमारी कॉलोनी का नहीं, बल्कि पूरे शहर में नागरिक अधिकारों की अनदेखी का मुद्दा है। हमें डर है कि डेवलपर धनबल और राजनीतिक संपर्कों का दुरुपयोग कर सकते हैं, इसलिए हम अपनी एकता से जवाब देंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here