[ad_1]
Last Updated:
Rahul Gandhi Ram Pauranik Bayan: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए एक बयान ने भारत की सियासत को गर्मा दिया है. ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल ने भगवान राम को “पौराणिक व्यक्ति” …और पढ़ें
अमेरिका में बयान देते राहुल गांधी, भगवान राम को ‘पौराणिक’ बताने पर देश में छिड़ा नया सियासी संग्राम. (फोटो X)
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी के राम पर बयान से विवाद
- बीजेपी ने राहुल के बयान को हिंदू आस्था का अपमान बताया
- राहुल ने 1984 सिख दंगों पर जिम्मेदारी स्वीकार की
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया विवादित बयान ने भारतीय राजनीति में नई हलचल मचा दी है. भगवान राम को “पौराणिक व्यक्ति” करार देने और 1984 के सिख विरोधी दंगों पर अपनी जिम्मेदारी स्वीकार करने के बाद बीजेपी ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. इस बयान के बाद राहुल गांधी को न केवल हिंदू आस्थाओं का अपमान करने के आरोपों का सामना करना पड़ा है. बल्कि सिख समुदाय के मुद्दे पर भी उनकी टिप्पणियों को लेकर बीजेपी ने जोरदार विरोध किया है.
राहुल गांधी ने ब्राउन विश्वविद्यालय में एक संवाद सत्र के दौरान कहा, “हमारे सभी पौराणिक चरित्र भगवान राम ऐसे ही थे. वो क्षमाशील थे, वो दयालु थे.” उन्होंने कहा, “मैं भाजपा की बातों को हिंदू विचार नहीं मानता.” राहुल गांधी ने हिंदू धर्म के बारे में अपनी परिभाषा दी जिसमें उन्होंने इसे “बहुलवादी, अपनत्व वाला, स्नेही, सहिष्णु और खुला” बताया. उनका यह बयान तुरंत ही विवाद का कारण बन गया, क्योंकि उन्होंने भगवान राम को एक “पौराणिक व्यक्ति” कहा. इसे बीजेपी नेताओं ने हिंदू आस्थाओं का अपमान मानते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी.
A brave Sikh man confronted Rahul Gandhi:
Why spread fear that Sikhs won’t be allowed to wear Turban & Kada under BJP?
Congress, which attacked Sikh freedom of speech and shielded 1984 riot accused like Sajjan Kumar, can’t lecture us on rights. pic.twitter.com/kEuVnseUbp
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 3, 2025
[ad_2]
Source link

