Home मध्यप्रदेश Hundreds of people gathered against the felling of 8000 trees | भोपाल...

Hundreds of people gathered against the felling of 8000 trees | भोपाल में 8000 पेड़ों की कटाई के खिलाफ आंदोलन: रत्नागिरी तिराहे पर लोगों ने पेड़ों को बांधे रक्षासूत्र; लिया संरक्षण का संकल्प – Bhopal News

36
0

[ad_1]

भोपाल के रत्नागिरी तिराहे से आशाराम नगर तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत 8000 पेड़ों की कटाई के विरोध में रविवार को शहरवासियों ने एकजुट होकर पर्यावरण बचाने का मुहिम शुरू किया है। शाम 5:30 बजे बड़ी संख्या में लोग रत्नागिरी तिराहे पर पहुंचे और

.

इस आयोजन की अगुआई श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने की। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ पेड़ों की लड़ाई नहीं है, बल्कि हमारे अस्तित्व की लड़ाई है। हम इन पेड़ों को कटने नहीं देंगे।” दीपक गुप्ता ने खुद पेड़ों को रक्षासूत्र बांधते हुए आंदोलन की शुरुआत की।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी पेड़ को रक्षा सूत्र बांधते हुए कहा- सरकार को चाहिए कि विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए। अगर 8000 पेड़ काटे गए तो भोपाल की हरियाली और जलवायु संतुलन पर गहरा असर पड़ेगा।

पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया।

पेड़ों को रक्षासूत्र बांधकर उन्हें बचाने का संकल्प लिया।

आंदोलन में प्रकाश चौकसे, सुशील प्रजापति, उपेंद्र सिंह, सतीश कनोजिया, रामपाल धोसले, राकेश राजोरिया, महेश पंडित, योगेंद्र कौशल, पीएन उपाध्याय, ओंकार सिंह, कमलेश यादव, प्रायदूम तिवारी, योगेश यादव सहित सैकड़ों पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।

“वृक्ष बचाओ – जीवन बचाओ” नारे के साथ यह जनांदोलन धीरे-धीरे शहर के कोने-कोने तक पहुंचता जा रहा है। आम जनता से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और बुजुर्ग सभी इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here