Home मध्यप्रदेश dharamshala two girls jump moving bolero mp tourists escape driver refuses-stop |...

dharamshala two girls jump moving bolero mp tourists escape driver refuses-stop | धर्मशाला में चलती बोलेरो से कूदीं दो लड़कियां: मध्य प्रदेश से आई घूमने, ली थी लिफ्ट, ड्राइवर ने नहीं रोकी गाड़ी – Dharamshala News

40
0

[ad_1]

हिमाचल के धर्मशाला में शनिवार की रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। मध्य प्रदेश से घूमने के लिए आईं दो युवतियों को एक बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर ने लिफ्ट दी। कोतवाली बाजार में जब युवतियों ने गाड़ी रोकने को कहा, तो ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी।

.

युवतियों ने अपनी सुरक्षा के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। रात करीब 10 बजे की यह घटना विनोद रसोई के प्रबंधक ने देखी। गाड़ी पर एचपी गवर्नमेंट लिखा था। पहले एक युवती ने और फिर कुछ क्षणों बाद दूसरी लड़की ने बोलेरे से छलांग लगाई।

युवतियों से पूछताछ करती पुलिस

युवतियों से पूछताछ करती पुलिस

व्यापार मंडल के सदस्यों ने अस्पताल पहुंचाया

कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के सदस्यों ने घायल युवतियों को जोनल अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया। प्राथमिक उपचार के बाद युवतियों ने पूरी घटना के बारे में बताया।

एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर के अनुसार, युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उनके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। गाड़ी और ड्राइवर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही मामले की गहन जांच की मांग भी की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here