Home मध्यप्रदेश Construction of two illegal colonies demolished in Sehore | सीहोर में दो...

Construction of two illegal colonies demolished in Sehore | सीहोर में दो अवैध कॉलोनियों के निर्माण ध्वस्त: प्रशासन ने जेसीबी से गेट को तोड़ा, सड़कें खोदी; रजिस्ट्री पर पहले से रोक – Sehore News

33
0

[ad_1]

सीहोर में अवैध कॉलोनियों पर रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। नायब तहसीलदार चंचल जैन के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने दो कॉलोनियों में चल रहे निर्माण कार्य को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। टीम ने कॉलोनाइजर के टीनशेड ऑफिस, मुरम

.

कार्रवाई की शुरुआत मुरली रोड स्थित सायलो के पास बन रही अंजनी धाम कॉलोनी से हुई। छह एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही इस कॉलोनी में कॉलोनाइजर का कार्यालय और बनाई गई सड़कें जेसीबी की मदद से उखाड़ दी गईं।

इसके बाद टीम इंदौर नाके से श्मशान मार्ग पर बनी माधव विहार कॉलोनी पहुंची। यह कॉलोनी करीब 10 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही थी। यहां प्रशासन ने प्रवेश द्वार और निर्माणाधीन ऑफिस को ध्वस्त किया।

प्रशासन ने मुरम की सड़कों को भी तोड़ दिया।

प्रशासन ने मुरम की सड़कों को भी तोड़ दिया।

रजिस्ट्री पर पहले से रोक है

कलेक्टर प्रशांत बालागुरू ने पहले ही निर्देश जारी कर रखा है कि अवैध कॉलोनियों में किसी भी तरह की रजिस्ट्री नहीं की जाएगी। हालांकि बीते कुछ महीनों में यह कार्रवाई धीमी पड़ी थी, जिससे कॉलोनाइजरों ने फायदा उठाकर प्लॉटिंग का काम शुरू कर दिया था। अब प्रशासन ने फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है।

कॉलोनाइजर के टीनशेड ऑफिस भी तोड़ दिए गए।

कॉलोनाइजर के टीनशेड ऑफिस भी तोड़ दिए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here