Home मध्यप्रदेश Coal worker dies while working out in gym | जिम में वर्कआउट...

Coal worker dies while working out in gym | जिम में वर्कआउट के दौरान कोल कर्मी की मौत: 15 मिनट एक्सरसाइज के बाद गिरा; बैतूल में डब्ल्यूसीएल में अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ थे – Betul News

16
0

[ad_1]

बैतूल में सारनी के बगडोना इलाके में एक कोल कर्मी की जिम में वर्कआउट के दौरान मौत हो गई। युवक की पहचान 29 वर्षीय नीलेश देवांगन के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के भंडारा जिले का निवासी था। नीलेश डब्ल्यूसीएल में अंडर मैनेजर के पद पर पदस्थ था। उसने हाल

.

शनिवार को वह जिम में करीब 15 मिनट तक एक्सरसाइज कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया। जिम संचालक शाहबाज ने मौके पर मौजूद दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे डब्ल्यूसीएल अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

25 मार्च को ही जिम ज्वाइन किया था

पुलिस के अनुसार निलेश ने 25 मार्च को ही जिम शुरू किया था। घटना की जानकारी मिलते ही पाथाखेड़ा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। रविवार को घोड़ाडोंगरी सीएचसी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया। परिवार के सदस्य उसे भंडारा ले गए हैं।

जिम संचालक- नीलेश ने पहले उल्टी किया था

जिम संचालक शाहबाज के अनुसार नीलेश जब जिम पहुंचा था, तब वह उल्टी कर रहा था और उसकी तबीयत सही नहीं लग रही थी। शाहबाज ने बताया कि नीलेश ने बहुत हल्का वर्कआउट ही किया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने बताया कि मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।

रविवार को घोड़ाडोंगरी सीएचसी में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसे वे लेकर भंडारा रवाना हो गए। नीलेश की अचानक मौत से परिवार, साथी कर्मचारी और जिम में आने वाले अन्य युवाओं में शोक और चिंता का माहौल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here