Home मध्यप्रदेश When there was bright light, the bike collided with the pole |...

When there was bright light, the bike collided with the pole | बिजली के खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत: शादी में जाने के लिए निकला था राजगढ़ का युवक, सामने से आई तेज रौशनी से हुआ हादसा – Guna News

38
0

[ad_1]

मृतक राजू प्रजापति। फाइल फोटो।

राजगढ़ जिले से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। उसकी बाइक सड़क किनारे खंभे में टकरा गई। इसमें उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

.

राजगढ़ जिले के खनौटा गांव के रहने वाले राजू प्रजापति(24) पुत्र कमरलाल प्रजापति ईंट बनाने का काम करते थे। गांव में ही उनका ईंट भट्टा था। चार वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनके दो बेटे हैं। परिजनों ने बताया कि राजू के ससुराल पक्ष में किसी की शादी थी।

तेज लाइट के कारण बेकाबू हुई बाइक राजू शुक्रवार रात लगभग 10 बजे अपने गांव से गुना जिले के लिए बाइक से अकेले निकले थे। रात लगभग 1 बजे उमरी के पास पहुंचे थे, तभी सामने से किसी गाड़ी की लाइट उन पर पड़ी। इससे उन्हें सामने का कुछ नहीं दिखा और बाइक अनियंत्रित हो गई।

जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिवार वाले।

जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिवार वाले।

खंभे से टकराया सिर, मौके पर मौत ​​​​​​​अनियंत्रित हो कर उनकी बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे में जा टकराई। उनका सिर खंभे से टकरा गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर उमरी चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here