[ad_1]

मुरैना जिले में विद्युत उपभोक्ताओं को आज 3 मई को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण बड़ागांव और अजनौधा फीडरों से जुड़े गांवों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। यह बिजली कटौती दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक की
.
बता दें कि, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उप महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई 2025 को दिमनी क्षेत्र के 33 केवी बड़ागांव और अजनौधा फीडरों पर आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण इन फीडरों से जुड़ी बिजली आपूर्ति दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
इन क्षेत्रों की सप्लाई होगी प्रभावित इस दौरान जिन गांवों की विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी उनमें किशनपुर, बिचौली, मुड़ियाखेरा, डोंगरपुर किरार, बड़ागांव, महेबा का पुरा, महादेव का पुरा, सिरमिती, नायकपुरा, घुरैया का पुरा, मैथाना, बाबर खेड़ा, तिलौंधा, रामभजन का पुरा, पीपरखेड़ा, गड़ौरा, मृगपुरा, गौसपुर, ताजपुर, महचन्द्रपुर, लीलाधर का पुरा, हंसराज का पुरा, पलपुरा, पिढ़ावली, खासखेड़ा, अजीतपुरा, बिण्डवा-क्वारी, पिपरसेवा, दीखतपुरा, गोपियापुरा, जींगनी, खेरा, परीक्षा, डोंगरपुर, अजनौधा, बरी का पुरा, बरेथा, माता बसैया, छिछावली और दतहरा शामिल हैं। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।
[ad_2]
Source link



