Home मध्यप्रदेश The pond was emptied to search for the gun, now the DCP...

The pond was emptied to search for the gun, now the DCP has ordered an inquiry against the TI | बंदूक तलाशने खाली कराया तालाब, अब डीसीपी ने टीआई पर बैठाई जांच – Indore News

36
0

[ad_1]

चोरी की बंदूक तलाशने के लिए मोटरें लगाकर तालाब खाली करने वाले कनाड़िया टीआई सहर्ष यादव के खिलाफ नगर निगम ने तो आपत्ति ली है। वहीं मामले में डीसीपी जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा ने भी इंक्वायरी (जांच) बैठा दी है। टीआई को नोटिस देकर इस कृत्य के लिए जवाब भी मा

.

गौरतलब है कि कनाड़िया पुलिस को 21 अप्रैल 2025 को फरियादी प्रहलाद पटेल निवासी ओम सांई विहार कालोनी (खुड़ैल) ने शिकायत की थी कि वह केयरवेल कंपनी चेतर सेंटर में गार्ड की नौकरी करता है। उसकी ड्यूटी बिचौली मर्दाना पर गनमैन के रूप में रहती है। 13 अप्रैल को वह अपनी 12 बोर की बंदूक वहीं भूल गया था।

अगले दिन वह नहीं मिली। इस पर कनाड़िया पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया था। जांच में पता चला कि उसकी बंदूक आरोपी गार्ड अनंत सिंह चौहान(58) और ऋषिराज दुबे (45) दोनों निवासी बिचौली मर्दाना ने चोरी की थी। पुलिस में शिकायत की जानकारी मिलते ही आरोपियों ने उक्त बंदूक के दो टुकड़े कर बिचौली मर्दाना तालाब में फेंक दिए थे।

इसी बंदूक को तलाशने के लिए टीआई यादव ने बिना वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए पूरा तालाब ही खाली करवा दिया। इसे लेकर नगर निगम व महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी अफसरों से चर्चा की है कि बिना अनुमति के पुराने जलस्रोत को ऐसे कैसे खाली करवा दिया गया। अब मामला जांच में है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here