Home मध्यप्रदेश SAF jawan accused of rape | एसएएफ जवान पर बलात्कार का आरोप:...

SAF jawan accused of rape | एसएएफ जवान पर बलात्कार का आरोप: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म; इंदौर में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी युवती – Dhar News

40
0

[ad_1]

धार जिले के साकलदा निवासी विशेष सशस्त्र बल (SAF) के जवान पर युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। पीड़िता (35) ने कहा कि जब वह इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। उसका आरोप है कि उसकी मुलाकात कॉलेज में हुई थी। रेवाराम ने शादी का वाद

.

जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता की शिकायत पर इंदौर के आजाद नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक कार्रवाई के बाद प्रकरण को धार पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है।

घटना समझे पीड़िता की जुबानी अंजली (परिवर्तित नाम) ने पुलिस को एफआईआर में बताया कि इंदौर में किराए का मकान लेकर रहती हूं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही हूं। मैंने साल 2019 में बीएससी की पढाई के लिए पीजी कॉलेज धार में एडमिशन लिया था और एक मकान में कमरा लेकर किराये से रहती थी।

मेरे कॉलेज में पढ़ने वाला रेवाराम पिता सुरेश अलावा से पहचान हुई। कुछ समय बाद हमारी दोस्ती हो गई थी। दिनांक 08 नवंबर 2019 को रेवाराम मेरे किराए के कमरे में आया और उसने मुझसे बोला था कि मैं तुम्हें पसन्द करता हूं, तुमसे शादी करना चाहता हूं और ऐसा बोलकर उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया।

शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत काम (बलात्कार) किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर रेवाराम ने कई बार मेरे किराए पर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाए थे।

ट्रेनिंग से आता था मिलने अंजली (परिवर्तित नाम) ने बताया कि रेवाराम की साल 2022 में पुलिस (एसएएफ) में नौकरी लग गई थी, उसकी ट्रेनिंग इंदौर आरएपीटीसी मे हुई। रेवाराम ने मुझे भी इंदौर बुला लिया और मुझे तैयारी करने का बोला। रेवाराम ट्रेनिंग से छूटने पर मुझसे मिलने के लिए मेरे किराए के कमरे में आता था और लगातार शादी का झांसा देकर मेरे साथ संबंध बनाता था।

रेवाराम की वर्ष 2023 मार्च माह मे ट्रेनिंग पूरी होने पर बालाघाट चले गया था और तब से रेवाराम ने मुझसे बात करना कम कर दी। युवती ने कहा मैं जब भी रेवाराम से शादी का बोलती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता है|

आखरी बार दिनांक 15 जनवरी 2025 को मैने रेवाराम को फोन लगाकर शादी करने का बोला। इस पर वह कहने लगा कि मैं तुझसे शादी नही करूंगा, तुझे जो करना है कर ले।

शादी को बोला तो फोन पर धमकाया पीड़िता ने बताया कि रेवाराम मुझे धमकी देता है कि हम दोनों के बीच में जो भी हुआ है। वह बात यदि तूने किसी को बताई तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। तब से उसने मुझसे बात करना बंद कर दी है।

इंदौर पुलिस ने शून्य पर अपराध दर्ज कर धार पुलिस को प्रकरण भेजा था, अब महिला संबंधी अपराध होने के चलते आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गई है। पुलिस अब आगे की जांच कर रही है।

कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि पीड़िता ने इंदौर में अपराध दर्ज करवाया था, जहां से असल डायरी प्राप्त हो चुकी हैं। आरोपी ने शादी का झांसा देकर गलत काम किया हैं, विवेचना की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here