Home मध्यप्रदेश Leopard movement on two national highways in Shivpuri | शिवपुरी में दो...

Leopard movement on two national highways in Shivpuri | शिवपुरी में दो नेशनल हाईवे पर तेंदुए का मूवमेंट: NH27 पर घूमता दिखा, NH46 पर पर किया नीलगाय का शिकार; अलर्ट जारी – Shivpuri News

31
0

[ad_1]

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व बनने के बाद तेंदुओं का जंगल से बाहर मूवमेंट बढ़ गया है। जिले के दो अलग-अलग नेशनल हाईवे पर तेंदुओं की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

.

दो स्थानों पर दिखे तेंदुए

सुरवाया थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर एक तेंदुआ शिकार की तलाश में हाईवे किनारे घूमता हुआ कैमरे में कैद हुआ। वहीं सतनबाड़ा क्षेत्र के एनएच 46 पर दो तेंदुओं को नीलगाय का शिकार करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सामने आया है।

बाघों की टेरेटरी से बाहर आ रहे तेंदुए

वन विभाग के अनुसार, माधव नेशनल पार्क में वर्तमान में लगभग 150 तेंदुए हैं। हाल ही में पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है, जहां 7 बाघ सक्रिय रूप से विचरण कर रहे हैं और उन्होंने अपना क्षेत्र तय कर लिया है। बाघों के इलाके में तेंदुओं के न रहने की प्रवृत्ति के कारण वे जंगल से बाहर हाईवे और रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं।

सुरक्षा के लिए जारी किया अलर्ट

तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए सतनबाड़ा थाना पुलिस ने टाइगर रिजर्व से लगे गांवों में सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों को रात में अकेले न निकलने और खुले में न सोने की हिदायत दी गई है। वन विभाग की टीम हाईवे और आसपास के इलाकों में निरंतर निगरानी कर रही है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here