Home मध्यप्रदेश A rally was organised with hundreds of bikes on Parshuram Jayanti |...

A rally was organised with hundreds of bikes on Parshuram Jayanti | परशुराम जयंती पर सैकड़ों बाइक के साथ निकली रैली: पीजी कॉलेज से परशुराम मंदिर तक पहुंची; कल निकलेगी शोभायात्रा – Sheopur News

35
0

[ad_1]

परशुराम जयंती के अवसर पर शनिवार शाम को बाइक रैली निकाली गई। यह रैली पीजी कॉलेज से शुरू हुई। यह पाली रोड, पुराना बस स्टैंड और जय स्तंभ गोलंबर से होते हुए बाजार पुरानी कचहरी मार्ग से परशुराम मंदिर पहुंची।

.

बड़ी संख्या में लोग बाइक रैली में शामिल हुए।

बड़ी संख्या में लोग बाइक रैली में शामिल हुए।

रैली में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। डीजे की धुन और धार्मिक भजनों के साथ यात्रा आगे बढ़ी। संगठन के महामंत्री बंटी उपाध्याय ने बताया कि परशुराम जयंती समारोह के तहत रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने आगे बताया कि 4 मई को शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद सहभोज का आयोजन भी किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here