जिले की घुवारा तहसील के ग्राम पंचायत रामटोरिया के मजरा चिरोला गांव में रविवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत में नरवाई जलाने से लगी आग ने देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। आग की चपेट में आकर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई ग्रामीणों के घर और गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम के समय खेतों में नरवाई जल रही थी, तभी अचानक तेज आंधी चलने लगी और आग फैलते हुए गांव तक पहुंच गई। आग इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। गांव के कई कच्चे-पक्के मकान आग की लपटों में आ गए। इस हादसे में गुलाबरानी यादव (65) नामक महिला घर के भीतर फंसी रह गई और वह बाहर नहीं निकल सकी जिसकी वजह से वह जिंदा जल गई।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार घुवारा कपिल शर्मा मौके पर पहुंचे। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही, जो राहत और जांच कार्य में जुटी हुई है। प्रशासन ने नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है।