Home मध्यप्रदेश Petrol pump operator beaten with cylinder in Sheopur | श्योपुर में पेट्रोल...

Petrol pump operator beaten with cylinder in Sheopur | श्योपुर में पेट्रोल पंप संचालक को सिलेंडर से पीटा: एसपी से की शिकायत, फरियादी बोले- बदमाशों ने सोने की चेन भी लूटी – Sheopur News

12
0

[ad_1]

श्योपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नायरा पेट्रोल पंप संचालक हेमंत गर्ग के साथ मारपीट की घटना हुई है। आरोप है कि बदमाशों ने उनकी सोने की चेन भी लूट ली।

.

घटना 30 अप्रैल की रात करीब 9:15 बजे की है। हेमंत गर्ग जब अपने पेट्रोल पंप पर पहुंचे तो दो युवक कर्मचारियों से विवाद कर रहे थे। गर्ग ने जब बीच बचाव की कोशिश की तो आलापुरा श्योपुर निवासी रफीक पुत्र सत्तार खान वीडियो बनाने लगा। मना करने पर रफीक ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

रफीक ने पहले हाथापाई की और फिर CO2 सिलेंडर की नोजल से हमला किया। इससे गर्ग की पीठ, कंधे, सीने और अंगूठे पर चोटें आईं। रफीक के साथियों ने भी लात-घूंसों से हमला किया। पेट्रोल पंप कर्मचारी गिर्राज धाकड़ और बट्टा खान ने बीच बचाव कर गर्ग को बचाया।

आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने अपराध दर्ज कर लिया है। गर्ग ने एसपी वीरेंद्र जैन को आवेदन सौंपा है। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान उनकी सोने की चेन लूट ली गई। गर्ग ने आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here