Home मध्यप्रदेश Mp News: Grain Has Been Rotting In Burhanpur’s Badgaon Panchayat For 20...

Mp News: Grain Has Been Rotting In Burhanpur’s Badgaon Panchayat For 20 Years – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

सरकारी महकमें में लापरवाही की मिसाल बड़गांव की पंचायत बन गई है। यहां पर एक दो नहीं 20 साल तक अनाज एक कमरे में रखा रहा और इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। हालांकि अब मामले की पूरी जांच की जा रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि क्या वाकई में अनाज 20 साल पुराना है।

Trending Videos

दरअसल बुरहानपुर जिले की ग्राम पंचायत बड़गांव माफी में पंचायत का एक पुराना भवन है। इसमें 20 साल से अनाज रखा रहने का दावा वायरल वीडियो में किया जा रहा है। यहां गेहूं और चावल की बोरियों में भरकर रखा हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि अनाज जमीन में फैला हुआ है। जहां तहां से बोरियां फट चुकी हैं। कमरे में चारों चरफ मकड़ी के जाले भी लग चुके हैं। बोरियां भी बहुत पुरानी दिख रही हैं। अनाज पूरी तरह से खराब हो चुका है। 

ये भी पढ़ें-  राजगढ़ में अनोखा विवाह: दुल्हन बीमार हुई तो बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, गोद में उठाकर लिए फेरे, Video

यहां के लोगों के अनुसार नया पंचायत भवन बन जाने के बाद पुराने भवन का उपयोग नहीं हो रहा था। ये अनाज वार्षों से यहां रखा हुआ है जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। इसको हटाने के बारे में भी अधिकारियों ने नहीं सोचा। इसका एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसकी खबर एसडीएम तक पहुंची। तब जाकर अब इसे हटाने की बात की जा रही है।

ये भी पढ़ें- आचार्य शंकर प्राकट्य उत्सव के लिए एकात्म धाम पहुंचे मुख्यमंत्री, ‘एकात्म धाम’ पुस्तक का किया विमोचन

यहां की एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। इसके अलावा मौके पर पर पंचायत विभाग और खाद्य विभाग की टीम को भेजा गया है। टीम अनाज की गुणवत्ता की जांच कर रही है। इसके बाद पता लगाया जाएगा कि अनाज कब से यहां रखा हुआ है। इसके बाद कमरे को खाली कराया जाएगा। ये भी देखा जा रहा है कि अनाज किस मद में पंचायत तक पहुंचा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here