“_id”:”6814dd486c1a72ae430fe763″,”slug”:”love-jihad-cases-in-madhya-pradesh-2025-recent-incidents-and-legal-action-exlplained-2025-05-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MP Love Jihad Case: ऐसे फंसाते थे हिंदू लड़कियों को…नाम बदलकर करते थे शोषण; सिलसिलेवार जानें पांच बड़े मामले”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
MP Love Jihad Case: एमपी में किन-किन शहरों ऐसे मामले देखने को मिले, पुलिस ने अब तक कितनों की गिरफ्तारी की, कैसे लड़कियां इनके जाल में फंसती थी और आरोपी इनका शोषण कैसे करते थे…आइये जानते हैं सब।
लव जिहाद का मामला – फोटो : Freepik/AI
विस्तार
मप्र में इन दिनों लव जिहाद से जुड़े हुए कई मामले देखने को मिल रहे हैं। जिनमें देखा गया कि हिंदू लड़कियों को अपना झूठा नाम बताकर पहले उन्हें अपने प्रेम जाल में फंसाते थे, फिर उनका शारीरिक शोषण करते थे। आरोपी इतने शातिर थे कि जब पीड़िता को उनकी सच्चाई का पता चलता था तो विरोध करने पर वो ब्लैकमेलिंग की धमकी देते थे। भोपला, सागर, दमोह, उज्जैन और छतरपुर में ऐसे मामले सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा इसपर कार्रवाई की गई है। आइये सबसे पहले जानते हैं राजधानी भोपाल का मामला।