[ad_1]
अशोकनगर के सुभाष गंज स्थित विद्यासागर सर्वोदय पाठशाला में आयोजित आठ दिवसीय समर कैंप का शुक्रवार को समापन हुआ। समारोह की शुरुआत पाठशाला की बहनों द्वारा मंगल गान से हुई। बच्चों ने अपने हाथों से बनाई कलात्मक वस्तुओं का प्रदर्शन किया। जैन समाज के मंत्री
.
मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी जैन ने कहा कि पाठशाला संस्कारित शिक्षा का सशक्त माध्यम है। छोटी उम्र में ही बच्चे पाठशाला से जो संस्कार सीखते हैं, वे जीवन भर काम आते हैं। समर कैंप जैसे आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करते हैं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और शिक्षक हुए सम्मानित।

समर कैंप में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बच्चे और शिक्षक सम्मानित
कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों के साथ-साथ मुस्कान दीदी, सौम्या जैन, साक्षी जैन, अंशिका जैन, तनु जैन, पूनम अखाई, दृष्टि जैन, सुधा दीदी, कांत दीदी और कुसुम दीदी सहित सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन की पत्नी डॉ. शालिनी जैन मुख्य अतिथि रहीं। जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन की पत्नी विशेष अतिथि थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन समाज अध्यक्ष राकेश कांसल ने की।
[ad_2]
Source link



