[ad_1]
शाजापुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर की बाइक पर सवार संदिग्ध को रोका। जब उससे वाहन के दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा पाया।
.
जांच में पता चला कि बाइक चोरी की है। आरोपी की पहचान संजय गुर्जर (30) के रूप में हुई। वह नारायणगांव, लालघाटी शाजापुर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने शाजापुर, दुपाडा रोड, अकोदिया, उज्जैन, सुनेरा, बेरछा और शुजालपुर से बाइक चोरी करना कबूल किया।

पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 11 चोरी की बाइक बरामद कीं। इनकी कुल कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए है। आरोपी ने बताया कि वह चोरी के बाद बाइक के इंजन और चेसिस नंबर को छैनी-हथौड़ी से मिटा देता था।
सस्ते दामों पर बेचता था बाइक
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया आरोपी चोरी की बाइक को सस्ते दामों में बेच देता था। कभी-कभी दलालों के जरिए मालिकों से संपर्क कर पैसे लेकर वाहन लौटा भी देता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link

