Home मध्यप्रदेश A fire broke out in a shop in Chowpatty behind the Gurudwara...

A fire broke out in a shop in Chowpatty behind the Gurudwara | ग्वालियर में देर रात चौपाटी पर लगी आग: गैस सिलेंडर लीक होने के चलते सोया चाप दुकान खाक, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में किया काबू – Gwalior News

12
0

[ad_1]

ग्वालियर के सोया चाप शॉप में लगी आग, मची अफरा तफरी।

ग्वालियर में गुरुद्वारे के पीछे चौपाटी पर गुरुवार देर रात एक सोया चाप की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर लीकेज होना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन आग में लाखों रुपए का समान जलकर र

.

जिस समय आग लगी, तब मौके पर बहुत भीड़ थी। दुकान से आग की लपटें उठती देख वहां अफरा-तफरी मच गई। पास ही पुलिस चेकिंग चल रही थी। पुलिस फोर्स ने वहां पहुंचकर हालात को नियंत्रण में लिया।

आग के पास तारों से चिनगारी निकलते हुए

आग के पास तारों से चिनगारी निकलते हुए

टीआई इंदरगंज दीप्ति तोमर ने बताया कि शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा के पीछे बनी चौपाटी पर स्थित एक MM सोया चाप की दुकान में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई। कुछ दूरी पर पुलिस की चेकिंग चल रही थी। दुकान से आग की लपटों को उठता देख तत्काल पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

दो फायर फाइटर्स ने मौके पर पहुंच कर 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटे इतनी बड़ी थी की दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

आग लगने के पीछे दुकान में रखें गैस सिलेंडर में लीकेज होना बताया जा रहा है। आग लगने से दुकानदार सिलेंडर वहीं छोड़ बाहर निकल आया था। जिसके बाद धीरे-धीरे आग फैल गई और पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। आग कैसे लगी जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here