Home अजब गजब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, इस क्रिकेट टूर्नामेंट पर संकट...

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव, इस क्रिकेट टूर्नामेंट पर संकट के बादल

13
0

[ad_1]

rohit sharma and babar azam
Image Source : AP
रोहित शर्मा और बाबर आजम

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। जो भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में हैं, उन्हें वापस अपने देश लौटने का आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही भारत से पाकिस्तान जाने वाली नदियों का पानी भी रोक दिया गया है। इस वक्त जो हालात हैं, उसका असर खेलों पर भी पड़ेगा। वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच कई खेल खेले जाते हैं, लेकिन क्रिकेट का मुकाबला सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरता है। ऐसे में अब एक क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा कई और देश भी हिस्सा लेते हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला हुआ था। ये मैच दुबई में खेला गया था। वैसे तो इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया था, इसके बाद नया वेन्यू दुबई तय किया था। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पटकनी दी थी। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई साल से आपसी सीरीज नहीं होती है। लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ना पड़ता है। इसके अलावा एक और टूर्नामेंट हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होती है, ये है एशिया कप। 

एशिया कप पर संकट के बादल

इस फिर से एशिया कप खेला जाना है। वैसे तो अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सितंबर में इसका आयोजन प्रस्तावित है। लेकिन अब इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अभी तक ये भी तय नहीं हो पाया है कि इसका होस्ट कौन होगा। हालांकि ये तय है कि पाकिस्तान में तो ये नहीं होगा, क्योंकि भारतीय टीम किसी भी सूरत में पाकिस्तान नहीं जाएगी। 

आने वाले वक्त में बढ़ सकता है भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव

इस बीच पहलगाम हमले के बाद जो सूरत बन रही है, उससे नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान के अलावा किसी और जगह भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने आ पाएंगी। भारत की ओर से साफ कर दिया गया है कि पहलगाम में जो सैलानी अपनी जान गवां बैठे हैं, उसका बदला लिया जाएगा। कब, कहां और कैसे इसके लिए पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे रखी है। यानी हो सकता है कि आने वाले वक्त में ये तनाव और भी बढ़ता हुआ नजर आए। 

टी20 फॉर्मेट पर प्रस्तावित है एशिय कप का आयोजन

एशिया कप की बात करें तो इस साल इसका आयोजन टी20 फॉर्मेट पर किया जाना है, क्योंकि अगले साल फरवरी में टी20 विश्वकप भी है। भारत और पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका भी क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा हॉगकॉन्ग, ओमान और यूएई भी खेलते हुए नजर आएंगे। लेकिन सवाल यही है कि क्या टूर्नामेंट हो पाएगा। अभी मई चल रहा है और सितंबर में ज्यादा वक्त नहीं है। अगर आने वाले दिनों में तनाव बढ़ा तो फिर इसका आयोजन रद भी किया जा सकता है, इसकी काफी ज्यादा संभावनाएं नजर आती हैं। 

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here