Home अजब गजब ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारा लगाने वालों की टांगें तोड़ दी जायेंगी: CM हिमंत

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारा लगाने वालों की टांगें तोड़ दी जायेंगी: CM हिमंत

33
0

[ad_1]

Himanta Biswa Sarma
Image Source : PTI
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा

धुबरी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगायेंगे, तो उनकी टांगें तोड़ दी जायेंगी।

पंचायत चुनाव के सिलसिले में यहां एक प्रचार रैली में शर्मा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करने की अपील की, ताकि दुनिया में कहीं भी छिपे पाकिस्तानी आतंकवादियों को सफाया किया जा सके। शर्मा ने चेतावनी दी, ‘‘पाकिस्तानी आतंकवादी आए और उन्होंने निर्दोष लोगों को मार डाला, लेकिन हममें से कुछ लोग ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कह रहे हैं। हमने उनमें से कई को गिरफ्तार किया है और अगर कोई ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाएगा तो हम उसकी टांगें तोड़ देंगे।’’

प्रार्थना करते हैं कि मोदी जी और हमारी सेना को ताकत मिले- CM

सीएम ने यह भी कहा कि राज्य और देश को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो यहां रहते हैं और यहां खाते हैं, लेकिन पाकिस्तान का गुणगान गाते हैं। इसलिए मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि आप ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहने वालों के चेहरे न देखें, उन्हें कानून के अनुसार गिरफ्तार करें और उनकी टांगें तोड़ दें। हमें अपने असम और भारत को मजबूत करना है। सीएम ने यह भी कहा, ‘‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद हम दर्द में हैं। हम भगवान से एक ही प्रार्थना करते हैं कि मोदी जी और हमारी सेना को ताकत मिले ताकि हम दुनिया में कहीं से भी पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढूंढ सकें और उन्हें कड़ी सजा दे सकें।’’

पाकिस्तान का बचाव करने के आरोप में 36 गिरफ्तार

कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। जान गंवाने वालों में ज्यादातर पर्यटक थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘भारतीय धरती पर पाकिस्तान का बचाव करने’ के आरोप में असम में अब तक कम से कम 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

पूरे कश्मीर में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी, 3 हजार से ज्यादा लोग हिरासत में, जंगलों में छिपे हैं पहलगाम के आतंकी

“वो चिल्ला रहे थे हमारे बच्चों को बचाओ”, कश्मीर की वो ‘खरगोश लड़की’ जिसने बचाई कई पर्यटकों की जान



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here