Home अजब गजब कहानियों का अकाल या नया करने का खौफ? क्यों सीक्वल्स की भेड़...

कहानियों का अकाल या नया करने का खौफ? क्यों सीक्वल्स की भेड़ चाल में उलझा बॉलीवुड , रिलीज होंगे 4 अगले पार्ट

14
0

[ad_1]

Sequals
Image Source : INSTAGRAM
सीक्वल्स

बॉलीवुड में बीते कुछ साल से कहानियों की वेरायटी में कमी देखने को मिली है। यही वजह है कि बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। कहानियों के अकाल से जूझ रहे बॉलीवुड में कुछ कहानीकार ऐसे भी हैं जो नया करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद भी बॉलीवुड में सीक्वल्स की भेड़चाल शुरू हो गई है। अब इस साल ही बॉलीवुड की 5 फिल्मों के सीक्वल रिलीज हो रहे हैं। इन सीक्वल्स पर भी करोड़ों का दांव लगा है। हम जानते हैं इस साल रिलीज होने वाली 5 फिल्मों के सीक्वल। 

रेड-2: अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड-2’ बीते 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। साल 2018 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। फिल्म की अच्छी कमाई के बाद मेकर्स ने इस साल इस फिल्म का सीक्वल भी रिलीज कर दिया है। इतना ही नहीं सीक्वल भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है और फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ओपनिंग की थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अजय देवगन की ये फिल्म पहले हफ्ते 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सकती है। 

‘सितारे जमीन पर’: आमिर खान स्टारर फिल्म ‘तारे जमीन पर’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही कमाल का प्रदर्शन किया था। ये फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी बल्कि इसकी कहानी ने भी दर्शकों के दिलों पर राज किया था। अब इस फिल्म का अगला पार्ट भी इसी साल रिलीज हो रहा है। तारे जमीन पर की सीक्वल सितारे जमीन पर इसी साल के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में भी आमिर खान अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। 

‘हाउसफुल-5’: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल’ साल 2010 में रिलीज हुई थी और इसे साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के हिट होने के बाद इसके अब तक 4 पार्ट्स बनाए जा चुके हैं। इतना ही नहीं इस फिल्म के सभी पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अब इस फिल्म का पांचवां पार्ट हाउसफुल-5 भी रिलीज के लिए तैयार है। 

‘मुझसे शादी करोगी 2’: साल 2004 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में अक्षय कुमार और सलमान खान की जोड़ी खूब जमी थी। दोनों की इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब इस फिल्म के सीक्वल की भी चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here