जबलपुर शहर में चोरी की दो अजीबोगरीब घटनाएं सामने आई हैं, जहां चोरों ने किराना दुकानदारों के नमक, सिगरेट और जीरे पर हाथ साफ कर दिया। पहली घटना गढ़ा थाना क्षेत्र की है, जहां एक दुकानदार जयपाल सिंह की दुकान के बाहर रखी नमक की बोरियों को अज्ञात स्कूटी सवार चोर उठा ले गए। चोरी की यह वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। यहां लाल माटी द्वारका नगर निवासी 43 वर्षीय महेश कुमार जेठवानी, जो किराना दुकान का व्यवसाय करते हैं, 19 अप्रैल को वासुदेव ट्रेडर्स, मुकादम गंज से किराना सामान लेने पहुंचे थे। उन्होंने अलग-अलग कंपनियों की सिगरेट और करीब पांच किलो जीरा, कुल कीमत ₹40,500, की खरीदारी कर एक बोरी में पैक करवाई। इसके बाद उन्होंने वह बोरी अपनी ई-बाइक पर रख दी और गलगला नरघैया स्थित दूसरी दुकान में खरीदारी के लिए चले गए। जब वे वापस लौटे, तो देखा कि बाइक पर रखी बोरी गायब थी। किसी अज्ञात चोर ने बोरी चुरा ली थी। महेश कुमार ने तत्काल कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
दो दिन पहले ही जबलपुर में आधा किलो रसगुल्ला चोरी होने की खबर भी सामने आई थी। वार्ड नंबर 8 में शीला विश्वकर्मा की बेकरी शॉप है। 24 अप्रैल की दोपहर को दुकान पर महिला का बेटा बैठा हुआ था। उसी दौरान स्कूटी पर सवार दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक युवक दुकान के अंदर गया और रसगुल्ले का डिब्बा चुराकर फरार हो गया। दुकानदार के बेटे ने अगले दिन सीसीटीवी फुटेज के साथ थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।