[ad_1]

विवाद का वीडियो भी सामने आया है।
विजयपुर थाना क्षेत्र के चुन्नीपुरा गांव में बस 10 रुपए किराए को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना में स्थानीय निवासी संतोष का भतीजा जब बस से गांव जा रहा था, तब एक व्यक्ति ने उससे किराए के पैसे मांगे।
.
नाबालिग ने कंडक्टर को पैसे देने की बात कही। इस पर कंडक्टर राहुल रावत से कहासुनी हो गई। कंडक्टर गुस्से में अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव में पहुंच गया।
जमकर चले लाठी-डंडे
वहां उसने अन्य लोगों को भी साथ लिया और संतोष व उनके परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
थाना प्रभारी राकेश शर्मा के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई न करने का आवेदन दिया है। इसलिए मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
[ad_2]
Source link



