[ad_1]

एसपी निश्चल झारिया के निर्देशन में चलाया जा रहा है अभियान।
बैतूल पुलिस ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पिछले दो दिनों में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सट्टा, जुआ, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत 64 मामले दर्ज किए हैं।
.
सट्टा अधिनियम के तहत 6 मामले दर्ज किए गए और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जुआ अधिनियम में एक मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को पकड़ा गया। आर्म्स एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज हुए और 3 आरोपियों से 3 चाकू जब्त किए गए।
36 हजार की जब्त शराब सबसे ज्यादा कार्रवाई आबकारी एक्ट में की गई। इसमें 54 मामले दर्ज कर 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 123 लीटर कच्ची महुआ शराब और 153 क्वाटर देसी/अंग्रेजी मदिरा जब्त की। जब्त की गई शराब की कीमत 36 हजार 220 रुपए आंकी गई है।
एसपी निश्चल झारिया के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान में कुल 65 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
[ad_2]
Source link



