Home मध्यप्रदेश One and a half crore rupees were cheated by making agreement for...

One and a half crore rupees were cheated by making agreement for the land | जमीन का एग्रीमेंट कर ठगे डेढ़ करोड़ रुपए: खुद को बताता मुख्यमंत्री का साला, रुपए मांगे तो की भाजपा नेता से अभद्रता, मारपीट – Gwalior News

41
0

[ad_1]

अजय जाटव, भाजपा नेता का वाहन चालक, जिसे पीटा गया। उसके गले पर नाखून व सीने पर घूसों के निशान हैं।

ग्वालियर में भाजपा नेता व ठेकेदार से एक युवक ने जमीन का सौदा कर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए ले लिए। अब न तो रजिस्ट्री कर रहा है न ही पैसे लौटा रहा है। भाजपा नेता को यह भी पता लगा है कि जिस जमीन का उसने सौदा किया वह उसके ससुर की है और उसकी पत्नी का उसमें कुछ ह

.

भाजपा नेता अमित सिरोठिया, उनकी पत्नी प्रीति व चालक अजय सिरोल थाने में

भाजपा नेता अमित सिरोठिया, उनकी पत्नी प्रीति व चालक अजय सिरोल थाने में

शहर के सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित एक पॉश टाउनशिप निवासी अमित सिरोठिया भाजपा नेता हैं, साथ ही ठेकेदारी भी करते हैं। कुछ समय पहले उनके एक रिश्तेदार मनोज दुबे के माध्यम से उनकी मुलाकात विजय यादव निवासी थाटीपुर से हुई। अमित सिरोठिया ने बताया कि विजय यादव ने खुद को बेहट के एक कॉलेज में प्रोफेसर बताया है। साथ ही वह कहता था कि मुख्यमंत्री से उसकी रिश्तेदारी है। वह रिश्ते में मुख्यमंत्री यादव का साला लगता है।

थाटीपुर में उसने एक जमीन बताई थी। 10 हजार स्क्वॉयर फीट से ज्यादा जमीन थी। उसे बेचने की बात कही। जमीन ठीक थी जिस पर अमित ने उससे डील की और चेक और कैश के माध्यम से करीब डेढ़ करोड़ रुपए दे दिए। इसके बाद वह रजिस्ट्री के लिए कहने लगे, लेकिन वह टालता रहा। जब अमित ने पता किया तो जानकारी मिली कि यह जमीन उसके ससुर की पुश्तैनी जमीन है। उसकी पत्नी का एक हिस्सा है।

तभी से विजय गायब था, कभी फोन उठाता तो पैसा लौटाने या रजिस्ट्री की एक डेट थमा देता। बुधवार को जब विजय के ऑफिस अमित, अमित की पत्नी प्रीति सिरोठिया व वाहन चालक अजय जाटव पहुंचे तो उसने गाली गलौच कर अमित को धमकाया। साथ ही प्रीति को धक्का देकर वाहन चालक से मारपीट कर दी। दोनों पक्ष पहुंचे थाने, एक फरियादी और पहुंची थाने मारपीट के बाद अमित, प्रीति और वाहन चालक अजय शिकायत करने सिरोल थाना पहुंचे, तो विजय यादव भी अपने लोगों के साथ थाने पहुंच गया। यहां प्रीति सिरोठिया और वाहन चालक अजय जाटव ने अपने साथ अभद्रता व मारपीट की शिकायत की है। यहां जब वह शिकायत कर रहे थे तो एक महिला और पहुंची। उस महिला ने भी विजय यादव पर जमीन का सौदा कर आधा करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष से विजय यादव ने भी भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया है।

विजय यादव, जिस पर पैसे लेकर जमीन नहीं देने का आरोप, विजय ने भी की शिकायत

विजय यादव, जिस पर पैसे लेकर जमीन नहीं देने का आरोप, विजय ने भी की शिकायत

फरियादी बोलीं-वो साला है तो हम भी मुख्यमंत्री की बहन हैं मामले की शिकायत करने के बाद अमित की पत्नी प्रीति सिरोठिया ने दैनिक भास्कर को बताया कि विजय यादव खुद को सीएम मध्य प्रदेश का रिश्ते में साला बताकर धमका रहा था। कहता है कि अभी पहलगाम हमला हुआ है, इसलिए अमित शाह से फंड नहीं आ पा रहा है। फंड तो वही देंगे तभी पैसा लौटाएगा। यदि वह सीएम का साला है तो हम सीएम की लाड़ली बहन हैं। हमारे साथ अन्याय सीएम साहब कैसे देख सकते हैं। टीआई सिरोल गोविंद बगौली का कहना है कि-

QuoteImage

दोनों पक्ष आए हैं। जमीन के सौदे को लेकर विवाद है। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। दोनों की शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है। एक अन्य महिला ने भी विजय यादव पर जमीन की डील कर धोखा देने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

QuoteImage

चालक ने की जातिगत गालियां देने, मारपीट की शिकायत इस मामले में भाजपा नेता के वाहन चालक अजय जाटव ने भी शिकायत की है। जिसमें विजय यादव द्वारा उसकी जाति को आधार बनाकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। अजय के गले पर नाखून के निशान भी हैं। अजय भाजपा नेता की पत्नी के साथ विजय के ऑफिस पहुंचा था। उसी के बाद वीडियो बनाने के दौरान उस पर हमला हुआ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here