Home मध्यप्रदेश Married a woman by hiding religion in Chhatarpur | छतरपुर में धर्म...

Married a woman by hiding religion in Chhatarpur | छतरपुर में धर्म छिपाकर महिला से की शादी: पति-बच्चों को छोड़कर रहने पहुंची; आरोपी ने नकदी-जेवर छिनकर पीटा, जबरन खिलाया मांस – Chhatarpur (MP) News

38
0

[ad_1]

छतरपुर के मातगुवां थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू नाम बताकर शादी करने और महिला के साथ दुष्कर्म व प्रताड़ना का आरोप लगा है। दो बच्चों की मां पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे पांच दिन तक कमरे में बंद रखा, जिससे बचकर वह गुरुवार को बिना चप्पल

.

एक साल से चल रही प्रताड़ना

28 वर्षीय पीड़िता जबलपुर की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पहली शादी 2015 में दमोह के कुलुआ गांव में हुई थी। वह जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर के यहां नौकरी करती थी। दो बच्चों की मां महिला की मुलाकात मातगुवां निवासी समीर खान से हुई, जिसने खुद को समीर तिवारी बताया। आरोप है कि युवक ने महिला को प्रेम प्रसंग में फंसाकर तलाक दिलवाया और अगस्त 2023 में जटाशंकर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इसके बाद जब महिला को उसके धर्म का पता चला तो, उसने सभी धर्म का सम्मान करने और मांसाहार नहीं खाने की बात कर उसे बहला लिया और दिसंबर में काजी से निकाह भी कराया।

जबरन मांस खिलाने का आरोप

पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से आरोपी और उसके परिवार ने प्रताड़ना शुरू कर दी। तीन लाख रुपए और जेवर छीन लिए। जबरन मांस खिलाया और पूजा-पाठ से रोका। आरोपी ने बाइक, टीवी, कूलर और आईफोन भी खरीदवाया।

पीड़िता ने बताया कि पिछले 5 दिन से वह कमरे में बंद थी, सुबह कमरे से निकली और पैदल चलकर 14 किलोमीटर दूर छतरपुर पहुंची। जहां लोगों ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी, 100 डायल पुलिस उसे कोतवाली लेकर पहुंची।

पुलिस कर रही कार्रवाई

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी जान से मारने की धमकी देता था और कहता था कि अब दूसरी शादी करेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here