Home मध्यप्रदेश Jabalpur commissioner retires, Datia collector will retire this month | जबलपुर कमिश्नर...

Jabalpur commissioner retires, Datia collector will retire this month | जबलपुर कमिश्नर रिटायर, दतिया कलेक्टर इस माह होंगे सेवानिवृत्त: तबादलों के मौसम के बीच होगी आईएएस-आईपीएस अफसरों की प्रशासनिक सर्जरी – Bhopal News

38
0

[ad_1]

जबलपुर कमिश्नर रहे अभय कुमार वर्मा और दतिया कलेक्टर संदीप कुमार मॉकिन।

आज से तीस मई तक के लिए तबादलों का मौसम शुरू हो गया है और तबादले के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी तबादला कराने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की जानकारी जुटाने में जुटे हैं। इस बीच प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले होना भी तय माना जा रहा है। जबल

.

जबलपुर कमिश्नर अभय वर्मा 30 अप्रेल को रिटायर हो गए हैं। उनके रिटायरमेंट के बाद अब जबलपुर संभागायुक्त के पद के लिए सचिव स्तर के अधिकारी की पोस्टिंग होना है। प्रदेश के बड़े संभागों में शामिल जबलपुर कमिश्नर बनने के लिए कुछ आईएएस अधिकारी लॉबिंग भी कर रहे हैं और माना जा रहा है कि सीएम मोहन यादव की हरी झंडी मिलते ही इसी सप्ताह किसी अधिकारी की पदस्थापना जबलपुर संभागायुक्त के पद पर हो जाएगी।

इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव पद पर कार्यरत शैलबाला मार्टिन भी 30 अप्रेल को रिटायर हो गई हैं। इसके बाद 31 मई को दतिया कलेक्टर मॉकिन का रिटायरमेंट है। इसलिए दतिया समेत कुछ अन्य जिलों के कलेक्टरों को बदला जा सकता है। वहीं सागर संभागायुक्त वीरेंद्र सिंह रावत का रिटायरमेंट जून में होना है।

एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव के भी होंगे तबादले

मोहन सरकार इसी माह कुछ अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अफसरों के भी काम में बदलाव कर सकती है। इसके लिए सरकार की प्राथमिकता वाले कामों पर तेजी से काम करने वाले कुछ और अफसरों को मौका दिया जा सकता है। कई अधिकारियों के पास ज्यादा काम है, उनके कामों में बदलाव कर नई जिम्मेदारी देने की तैयारी भी शुरू हो गई है। पंचायत और ग्रामीण विकास, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग में अफसर बदले जा सकते हैं।

आईपीएस अफसरों के तबादले भी होंगे

सरकार कई जिलों में पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी की पोस्टिंग में भी बदलाव कर सकती है। साथ ही एडीजी, स्पेशल डीजी के काम भी बदले जा सकते हैं। इसके लिए पीएचक्यू से गृह विभाग के पास प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है। सीएम की हरी झंडी मिलते ही अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here