Home मध्यप्रदेश Four youths died in a road accident in Guna | डिवाइडर से...

Four youths died in a road accident in Guna | डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 युवकों की मौत: गुना में शादी समारोह से लौटते समय हादसा; एक गंभीर भोपाल रेफर – Guna News

36
0

[ad_1]

मृतक गोविंद और सोनू। फाइल फोटो।

गुना में शादी समारोह में आए युवकों की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। तीन युवक घायल हैं। एक गंभीर घायल को भोपाल रेफर किया गया है।

.

हादसा बुधवार रात 2.30 बजे हुआ। शिवपुरी जिले के कोलारस के रिजौदा गांव से बारात गुना के मावन गांव में आई थी। बुधवार शाम बारात गुना पहुंची। इसके बाद रात लगभग 12 बजे बारात दुल्हन के यहां पहुंच गई। शादी के बाद शामिल होने के बाद कुछ युवा वापस रिजौदा जाने के लिए निकले। इसी दौरान भदौरा के पास उनकी गाड़ी पलटी खा कर डिवाइडर से टकरा गई।

जिला अस्पताल में मौजूद युवकों के परिजन।

जिला अस्पताल में मौजूद युवकों के परिजन।

हादसे में तीन युवक घायल, इनमें एक गंभीर हादसे में रिजौदा गांव के रहने वाले गोविंद रघुवंशी(28) पुत्र दिनेश रघुवंशी, सोनू(35) पुत्र हरि भगवान रघुवंशी, वीरू(24) पुत्र बृजेश कुशवाह और हितेश(24) पुत्र ब्रजमोहन बैरागी की मौत हो गई। वहीं सुदीप(24) पुत्र सुरेन्द्र रघुवंशी, सुमित(24) पुत्र जसवंत रघुवंशी, रवि(22) पुत्र वीरेंद्र रघुवंशी घायल हैं। सुदीप को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है।

दो घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज म्याना थाना प्रभारी SI गोपाल चौबे ने बताया कि शिवपुरी जिले से गुना जिले में बारात आई थी। रात लगभग 2:30 बजे एक गाड़ी से कुछ लोग वापस अपने गांव जा रहे थे। भदौरा के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हैं। दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here