Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime: Fir Filed Against Bjp Leader Krishna Ghadge For Threatening Mla...

Bhopal Crime: Fir Filed Against Bjp Leader Krishna Ghadge For Threatening Mla Arif Masood In Bhopal – Amar Ujala Hindi News Live

16
0

[ad_1]

प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कृष्णा घाड़गे के खिलाफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घाड़गे ने मसूद को पाकिस्तान समर्थक बताते हुए धमकी दी थी। 

Trending Videos

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 27 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के मंच से आतंकवादी हमले के विरोध में घाड़गे ने मसूद के खिलाफ बयान दिया था। हालांकि, इस मामले में कृष्णा घाड़गे ने बाद में सोशल मीडिया पर लाइव आकर माफी भी मांग ली थी, लेकिन मसूद के एक समर्थक द्वारा शिकायत करने पर जहांगीराबाद थाने में धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें- नर्मदा में क्रूज चलाने का उमा भारती ने किया विरोध, बोलीं- नदी की पवित्रता से नहीं हो सकती छेड़छाड़

जहांगीराबाद पुलिस ने कृष्णा घाडगे के खिलाफ बीएनएस की धारा 353(2) और 351(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शिकायत जहांगीराबाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत यादव ने की है। यादव ने शिकायत में कहा था कि गत रविवार को एक चल समारोह के दौरान अपने संबोधन में भाजपा नेता कृष्णा घाड़गे ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने यह धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। फरियादी द्वारा वायरल वीडियो की लिंक दी गई थी, जिसकी जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें- मृतकों का डेटा अब सीधे जन्म मृत्यु महापंजीयक से मिलेगा, बीएलओ को पहचान-पत्र और वीआईएस में होगा बदलाव

शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि घाड़गे ने भोपाल में आपत्तिजनक टिप्पणी कर विधायक को जान से मारने की धमकी दी है। यह व्यक्ति शहर की शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल रविवार को हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के मंच पर घाड़गे ने कहा था कि पहलगाम में जो हमारे भारतीयों का नरसंहार किया गया है, एक वर्ग विशेष का नाम लेकर जाति पूछकर उनको मारा गया है, अब हम भी अपनी जाति बताकर मारेंगे। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए धमकी दी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here