Home मध्यप्रदेश Unique protest against Wakf bill in Guna | वक्फ कानून के खिलाफ...

Unique protest against Wakf bill in Guna | वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज ने बंद की लाइट: गुना में 15 मिनिट के लिए घरों-दुकानों की बिजली बंद रखी; मस्जिद में अंधेरे में पढ़ी नमाज – Guna News

13
0

[ad_1]

मुस्लिम समुदाय ने घरों, दुकानों की लाइट बंद रखी।

गुना में वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज ने सांकेतिक रूप से विरोध दर्ज कराया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तहफ्फुज-ए-औकाफ की अपील पर मुस्लिम समुदाय ने रात 9 बजे से 9:15 बजे तक अपने घरों और दुकानों की लाइट बुझाकर विरोध दर्ज कराया।

.

इस शांतिपूर्ण विरोध का मकसद वक्फ संपत्तियों से जुड़े कानून में संशोधित बदलावों के खिलाफ एकजुटता दिखाना है। इसे मुस्लिम समाज की धार्मिक और सामाजिक धरोहरों पर “हमला’ करार देते हुए विरोध की यह पहली कड़ी मानी जा रही है।

कर्नलगंज में असरदार रहा विरोध, अंधेरे में अदा की गई नमाज

प्रदेश के आव्हान पर गुना में भी मुस्लिम समुदाय ने विरोध जताया। शहर के कर्नलगंज इलाके में मुस्लिम समुदाय ने लाइट बंद रखी। दुकान और मकान की लाइटें बुझा दी गईं। रात 9 बजे से 9:15 बजे तक लाइट बंद रखी गई। कर्नलगंज स्थित मदीना मस्जिद में नमाज भी अंधेरे में ही पढ़ी गई। वहीं, होटलों पर भी बिना लाइट के ही काम हुआ।

मुस्लिम समाज- काला कानून वापस लिया जाए

मोहम्मद सुबेद ने बताया कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से गाइडलाइन दी गई थीं। उन्हीं के अनुसार विरोध दर्ज कराया गया है। लाइट बंद कर के सरकार को ये मैसेज दिया है कि जो काला कानून आया है, उसके खिलाफ हम खड़े हुए हैं। सरकार जिस तरह से हमारे मौलिक अधिकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है, उसके खिलाफ हम एकजुट हो कर सरकार को ये मैसेज देते हैं कि ऐसे काले कानून को वापस लिया जाए।

तस्वीरों में देखें सांकेतिक विरोध का असर…

कर्नलगंज स्थित मदीना मस्जिद में लाइट बंद करने से पहले और लाइट बंद करने के बाद की तस्वीर।

कर्नलगंज स्थित मदीना मस्जिद में लाइट बंद करने से पहले और लाइट बंद करने के बाद की तस्वीर।

पोस्ट ऑफिस रोड पर भी लाइट बंद रखी गई।

पोस्ट ऑफिस रोड पर भी लाइट बंद रखी गई।

मुख्य सड़क अपर केवल स्ट्रीट लाइट ही जल रही थी।

मुख्य सड़क अपर केवल स्ट्रीट लाइट ही जल रही थी।

कर्नलगंज इलाके में लाइट बंद रखी गई।

कर्नलगंज इलाके में लाइट बंद रखी गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here