Home मध्यप्रदेश Muslim teachers in Sheopur got married according to Hindu customs | श्योपुर...

Muslim teachers in Sheopur got married according to Hindu customs | श्योपुर में मुस्लिम टीचर्स ने कराई हिंदू रीति-रिवाज से शादियां: जिला मुख्यालय पर 273 जोड़ों ने फेरे लिए, नोनार सरकार धाम पर 161 विवाह हुए – Sheopur News

16
0

[ad_1]

हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराते मुस्लिम टीचर्स।

श्योपुर जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 231 और वीरपुर में 42 जोड़ों का विवाह हुआ। कार्यक्रम में प्रशासन की व्यवस्था में एक चूक सामने आई। विवाह कार्यक्रम में पुरोहित की भूमिका के लिए 10 मुस्लिम शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई। इन शिक्ष

.

बाईपास रोड स्थित टीन शेड में आयोजित समारोह में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ विवाह संपन्न हुए। मुस्लिम शिक्षकों ने अपने साथी कर्मचारियों का अनुसरण करते हुए फेरे, गठबंधन, हवन सामग्री अर्पण, गंगाजल समर्पण और मांग में सिंदूर भरवाने जैसी सभी विधियां संपन्न कराईं।

इन मुस्लिम शिक्षकों की लगाई पुरोहित के रूप में ड्यूटी

मुस्लिम टीचर्स में इस्माइल खान प्राथमिक स्कूल अडूसा, बुंदू खान मिडिल स्कूल श्री हजारेश्वर, शमशाद खान प्राथमिक स्कूल कन्या उर्दू गांधी, मुमताज अली प्राथमिक स्कूल नारायणपुरा, सफदर हुसैन नकवी सीएम राइज स्कूल श्योपुर, गजला नोमानी माध्यमिक स्कूल पंडोला, इमाम ली प्राथमिक स्कूल दौलतपुर, मुनव्वर जहां प्राथमिक स्कूल उर्दू गांधी, नुजहत परवीन मिडिल स्कूल क्रमांक 3, बुंदू खान प्राथमिक स्कूल ढोटी शामिल रहे।

कार्यक्रम में सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने बतौर सरकारी प्रतिनिधि शिरकत की। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को राज्य सरकार की ओर से निर्धारित राशि के चेक और आशीर्वाद प्रदान किए। करहाल के नोनार सरकार मंदिर में भी 161 जोड़ों का निःशुल्क विवाह संपन्न हुआ।

कराहल में 161 जोड़ो का सामूहिक विवाह

कराहल के नोनार सरकार धाम पर 161 सर्व समाज की गरीब कन्याओं का विवाह हुआ। गरीब कन्याओं को विदा में दिए 1 लाख 40 हजार का विशेष उपहार दिए गए। इनमें अलमारी, कुलर, डबल बैड, फ्रीज, सोफा सेट, बिजली की प्रेस ड्रेसिंग टेबल, मिक्सर ग्राइंडर, रसोई के वर्तन, दीवार घड़ी, दुल्हन को श्रृंगार दानी, चांदी की बिछिया, पायजेब, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, दूल्हा-दुल्हन के कपड़े शामिल थे।

नोनार सरकार धाम पर सामूहिक विवाह हुए।

नोनार सरकार धाम पर सामूहिक विवाह हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here