Home मध्यप्रदेश In a family dispute, the teacher pointed a gun at his brother-in-law,...

In a family dispute, the teacher pointed a gun at his brother-in-law, VIDEO | पारिवारिक विवाद में शिक्षक ने जीजा पर तानी बंदूक, VIDEO: दतिया में पति-पत्नी के झगड़े में दो परिवारों में मारपीट, 6 लोग गिरफ्तार – datia News

35
0

[ad_1]

दतिया में मंगलवार शाम दो परिवारों में विवाद हो गया। आपसी कहासूनी इतनी बढ़ गई कि युवती के सगे भाई ने अपने जीजा पर बंदूक तान दी। घटना का वीडियो बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टीआई शाकिर खान ने बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज कर जब्त की गई बंद

.

पुलिस के अनुसार ग्राम रामपुरा निवासी दीपक राजपूत की शादी डेढ़ साल पहले भगुवापुरा निवासी युवती से हुई थी। पिछले कुछ समय से दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और युवती अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार शाम युवती के परिजन उसे उसके ससुराल छोड़ने के लिए रामपुरा खुर्द पहुंचे, लेकिन ससुराल पक्ष ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

युवती के भाई ने जीजा पर तानी बंदूक

इस दौरान युवती के भाई रामू उर्फ मानवेंद्र, जो पेशे से शिक्षक हैं और दतिया में पदस्थ हैं, ने अपने जीजा दीपक राजपूत पर बंदूक तान दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही भगुवापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव कर हथियार को जब्त किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रामू सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया।

युवती अपने पति से मारपीट करते हुए।

युवती अपने पति से मारपीट करते हुए।

मारपीट का वीडियो वायरल

टीआई शाकिर खान ने बताया कि मामले में दीपक राजपूत, द्वारिका राजपूत, गायत्री, रामू उर्फ मानवेंद्र, रितिक मिश्रा और दीपक की पत्नी क्षयित पर मामला दर्ज किया गया है। जब्त की गई बंदूक के लाइसेंस की जांच जारी है।

वायरल वीडियो लगभग 2 मिनट 10 सेकंड का है, जिसमें लड़की पक्ष के लोग ससुराल पक्ष के लोगों से मारपीट करते दिख रहे हैं। यहां तक कि नवविवाहिता भी अपने पति के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। किसी ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here