Home मध्यप्रदेश Four collectors including Bhopal, Indore and Gwalior will go for training |...

Four collectors including Bhopal, Indore and Gwalior will go for training | भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और डिंडोरी कलेक्टर जाएंगे ट्रेनिंग पर: मिड करियर ट्रेनिंग के लिए 53 आईएएस चिन्हित, चंद्रमौली,ईलैया और राज्यपाल के सचिव भी लिस्ट में – Bhopal News

14
0

[ad_1]

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान, डिंडोरी कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह।

एमपी कैडर के 53 आईएएस अधिकारियों को जून से शुरू होने वाली मिड करियर ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया है। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी ने ऐसे अफसरों की सूची जारी कर 16 मई तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं।

.

इस सूची में मोहन सरकार के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत चार जिलों के कलेक्टर और सीएम सचिवालय में पदस्थ दोनों सचिव भी शामिल हैं। सूची में शामिल अफसरों को लेकर कहा गया है कि ये अधिकारी किसी न किसी कारण या बहाना बनाकर ट्रेनिंग से बच रहे हैं। जबकि वर्किंग एफिशिएंसी में सुधार के लिए यह ट्रेनिंग जरूरी है। यह सभी 53 अफसर सचिव व अपर सचिव कैडर के अधिकारी हैं।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के लिए मिड करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम (एमसीटीपी) 2007 में शुरू हुआ है। अफसरों की वर्किंग एफिशिएंसी में सुधार के लिए कराए जाने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में अफसरों को तीन मौके दिए जाते हैं। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के साथ एमसीटीपी के रिव्यू के दौरान यह बात सामने आई है कि पात्रता के बाद भी किसी न किसी बहाने अधिकारी प्रशिक्षण से बच रहे हैं। इसलिए एक बार फिर ऐसे पात्र अफसरों की सूची जारी की गई है और उन्हें 16 जून से 11 जुलाई तक होने वाले एमसीटीपी के चौथे चरण की ट्रेनिंग के लिए सूचित किया गया है।

इस ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए देश भर के कुल 779 अफसरों को 16 मई तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया है। अफसरों को ट्रेनिंग में शामिल होने की सहमति 26 मई तक देने के लिए कहा गया है। इस ट्रेनिंग में 2011 बैच के अफसरों को पहला अवसर, 2010 बैच के अफसरों को दूसरा मौका और 2009 बैच के अफसरों को तीसरा प्रशिक्षण मौका दिया जा रहा है। जो अफसर 31 दिसम्बर 2028 के पहले रिटायर हो रहे हैं, उन्हें इस प्रशिक्षण के लिए पात्र नहीं माना गया है।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर कलेक्टर के भी नाम

ट्रेनिंग के लिए पात्र अफसरों की सूची में मुख्यमंत्री सचिवालय के दोनों सचिव सीबी चक्रवर्ती एम, टी इलैया राजा के भी नाम हैं। इसके अलावा चार जिलों के कलेक्टर आशीष सिंह इंदौर, कौशलेंद्र विक्रम सिंह भोपाल, रुचिका चौहान ग्वालियर, नेहा मारव्या सिंह डिंडोरी के भी नाम हैं। एमपीएसआईडीसी के एमडी चंद्रमौलि शुक्ला, सचिव वित्त विभाग लोकेश कुमार जाटव, एमडी एमपीआरडीसी भरत यादव, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय शिल्पा गुप्ता, संचालक कृषि अजय गुप्ता, सचिव राज्य निर्वाचन आयोग अभिषेक सिंह, आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी, आबकारी आयुक्त अभिजीत अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव उमाशंकर भार्गव का नाम भी प्रशिक्षण के लिए चिह्नित अफसरों की सूची में शामिल है।

2004 से 2008 तक के इन अफसरों को ट्रेनिंग के लिए चुना

क्रमांक

अधिकारी

कैडर वर्ष

1

लोकेश कुमार जाटव

2004

2

धनंजय सिंह भदौरिया

2006

3

स्वतंत्र कुमार सिंह

2007

4

शशांक मिश्रा

2007

5

स्वाति मीणा नायक

2007

6

आईरिन सिंथिया जेपी

2008

7

विकास नरवाल

2008

8

भरत यादव

2008

9

सीबी चक्रवर्ती एम

2008

10

वी किरण गोपाल

2008

11

नंदकुमारम

2008

12

शिल्पा गुप्ता

2008

2009 बैच के ये अफसर चुने गए

क्रमांक

अधिकारी

1

सूफिया फारूकी वली

2

अजय गुप्ता

3

अविनाश लवानिया

4

प्रियंका दास

5

अभिषेक सिंह

6

प्रीति मैथिल

7

टी इलैया राजा

8

एस तेजस्वी नायक

9

अमित तोमर

10

श्रीकांत बनोठ

2010 बैच के ये अधिकारी ट्रेनिंग के लिए फिट

क्रमांक

अधिकारी

1

मुजीबुर्रहमान खान

2

अनय द्विवेदी

3

तन्वी सुंद्रियाल बहुगुणा

4

तरुण राठी

5

गणेश शंकर मिश्रा

6

अभिजीत अग्रवाल

7

कर्मवीर शर्मा

8

कौशलेंद्र विक्रम सिंह

9

अनुराग चौधरी

10

भास्कर लक्षकार

11

आशीष सिंह

12

शण्मुगा प्रिया मिश्रा

2011 बैच के ये आईएएस भी प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए

क्रमांक

अधिकारी

1

वीरेंद्र कुमार

2

दिनेश जैन

3

गिरीश शर्मा

4

शिवराज सिंह वर्मा

5

उमाशंकर भार्गव

6

प्रीति जैन

7

उषा परमार

8

सरिता बाला ओम प्रजापति

9

चंद्रमौलि शुक्ला

10

मनोज पुष्प

11

व्हीएस चौधरी कोलसानी

12

रुचिका चौहान

13

सौरव कुमार सुमन

14

विजय कुमार जे

15

हरजिंदर सिंह

16

नेहा मारव्या सिंह

17

बी विजय दत्ता

18

अनुग्रह पी

19

मोहित बुंदस

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here