[ad_1]

पत्रकार वार्ता में मौजूद पदाधिकारी
मुरैना में बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने हिंगौना खुर्द गांव में दलित की गोली मारकर की गई हत्या को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। बुधवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है, जिससे जिले
.
पिप्पल ने कहा कि अंबेडकर जयंती पर निकाली गई रैली के दौरान हिंगौना खुर्द में दलित की हत्या हुई, लेकिन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए। सिंहौनिया थाना क्षेत्र में वीरेंद्र सखवार और प्रहलाद सखवार पर हमले के मामलों में भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पार्टी पदाधिकारी कुलदीप सिकरवार ने कहा कि भाजपा सरकार के दबाव में प्रशासन काम नहीं कर पा रहा है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देती है, लेकिन दलितों पर अत्याचार होते देख रही है। विरोध में बसपा 2 मई को सुबह 11 बजे विशाल जन आंदोलन करेगी, जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
[ad_2]
Source link



